झारखंड : शरद से मिले बाबूलाल व प्रदीप, मजबूत गठबंधन पर हुई चर्चा

रांची़ : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात की़ राजकीय अतिथिशाला में तीनों ने भावी राजनीति को लेकर लंबी बातचीत की़ श्री यादव रविवार की देर शाम जेल में बंद राजद नेता लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचे थे़ श्री मरांडी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 5:58 AM
रांची़ : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात की़ राजकीय अतिथिशाला में तीनों ने भावी राजनीति को लेकर लंबी बातचीत की़ श्री यादव रविवार की देर शाम जेल में बंद राजद नेता लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचे थे़
श्री मरांडी का कहना था कि देश और राज्य स्तर पर समान विचारधारा वाली पार्टियों काे मजबूत गठबंधन बनाना चाहिए़ इसको लेकर बड़े नेता पहल करे़ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि वह इसके लिए प्रयास करेंगे़ झारखंड में मजबूत गठबंधन के लिए झामुमो से भी बातचीत होगी़
श्री यादव ने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले लोगों से बातचीत होगी़ भाजपा के खिलाफ मजबूत मंच तैयार किया जायेगा़
भोपाल सम्मेलन के लिए दिया निमंत्रण : मालूम हो कि शरद यादव साझा विरासत नाम से एक अभियान चला रहे है़ इसमें देश भर में समान विचारधारा वाले दलों को जोड़ने की पहल गयी है़
इसमें राजद, सपा, बसपा, वामपंथी दल सहित सभी छोटे-बड़े दलों को शामिल करने की रणनीति है़ साझा विरासत का सम्मेलन अगले महीने भोपाल में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है़ इस सम्मेलन के लिए श्री यादव ने बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव को शामिल होने का न्यौता दिया़ उल्लेखनीय है कि साझा विरासत के पहले सम्मेलन में भी श्री मरांडी ने शिरकत की थी़

Next Article

Exit mobile version