17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये एलएचबी कोच से पुणे रवाना हुए यात्री

रांची : 22846/22845 हटिया-पुणे-हटिया (सप्ताह में दो दिन ) एक्सप्रेस के यात्री सोमवार को नये एलएचबी कोच से रवाना हुए. हटिया स्टेशन में सादे समारोह में सेवानिवृत्त मुख्य यार्ड मास्टर सीताराम ने हरी बत्ती दिखा कर इस ट्रेन को रात आठ बजे रवाना किया. ट्रेन के लोको पायलट पी उरांव एवं सहायक लोको पायलट अमित […]

रांची : 22846/22845 हटिया-पुणे-हटिया (सप्ताह में दो दिन ) एक्सप्रेस के यात्री सोमवार को नये एलएचबी कोच से रवाना हुए. हटिया स्टेशन में सादे समारोह में सेवानिवृत्त मुख्य यार्ड मास्टर सीताराम ने हरी बत्ती दिखा कर इस ट्रेन को रात आठ बजे रवाना किया. ट्रेन के लोको पायलट पी उरांव एवं सहायक लोको पायलट अमित टोपनो व गार्ड एमएम उपाध्याय इस ट्रेन को लेकर गये. इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. इसमें सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12 व सामान्य श्रेणी के तीन कोच शामिल हैं. पहले दिन सभी सीटें फुल हो गयी थीं.
पुणे से हटिया के लिए खुलनेवााली इस ट्रेन में सात फरवरी से नया कोच लगेगा.फिलहाल रांची-मुंबई लाइन में इस ट्रेन कोचलाने की अनुमति कई जोन में नहीं मिल पायी है़ इस कारण उस रूट में नहीं चल पा रही है. जल्द उस रूट में भी चलने की संभावना है.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) अजीत सिंह यादव, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मानस आचार्य, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार एवं वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता एसके मंडल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें