रांची//जमशेदपुर : झामुमो के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो की मां खादों देवी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से करने की मांग की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सुनील महतो की मां और भाई मुख्यमंत्री से एनआइए जांच की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस बार दोनों ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सीएम से यह आग्रह किया.
Advertisement
पूर्व सांसद सुनील महतो की मां ने सीएम रघुवर से की मुलाकात, हत्या की जांच NIA से कराने की मांग
रांची//जमशेदपुर : झामुमो के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो की मां खादों देवी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से करने की मांग की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सुनील महतो की मां और भाई मुख्यमंत्री से एनआइए जांच की गुहार लगा चुके हैं, […]
ज्ञात हो कि झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे सुनील महतो जमशेदपुर के सांसद थे और 3 मार्च 2007 को घाटशिला में आयोजित एक फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नक्सलियों द्वारा गोलियां चलकर हत्या कर दिया था.
रमेश सिंह मुंडा के बेटे विकास मुंडा
पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या की जांच एनआइए से कराने की मांग उठी थी. सरकार रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी है. जांच के सिलसिले में रमेश सिंह मुंडा के अंगरक्षक और तमाड़ के विधायक राजा पीटर को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया. विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को बुंडू थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर एक स्कूल में हुई थी. वह वहां छात्रों को पुरस्कार देने के बाद उन्हें और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement