17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सुनील महतो की मां से बोले सीएम, एनआइए जांच कराने पर कर रहे विचार

रांची : आजसू के संस्थापक शहीद निर्मल महतो और सांसद स्व सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से करायी जा सकती है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित निर्देश डीजीपी डीके पांडेय को दिया है़ मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू करने को कहा है़ जानकारी के मुताबिक मंगलवार को स्व सुनील महतो की […]

रांची : आजसू के संस्थापक शहीद निर्मल महतो और सांसद स्व सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआइए से करायी जा सकती है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित निर्देश डीजीपी डीके पांडेय को दिया है़
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू करने को कहा है़ जानकारी के मुताबिक मंगलवार को स्व सुनील महतो की मां खांदो देवी और उनके परिजन एनआइए जांच की मांग लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास पहुंचे़ मुख्यमंत्री ने परिजनों से बात करने के बाद डीजीपी से बात कर इस मामले की जांच कराने का निर्देश दिया़ इसके बाद स्व महतो के परिजनों ने डीजीपी से भी मुलाकात कर अपनी बातें रखी़स्व सुनील महतो के परिजनों ने डीजीपी से मिल कर एनआइए जांच के लिए आवेदन दिया है़ इस पर विचार किया जा रहा है़
आरके मल्लिक, एडीजी व पुलिस प्रवक्ता
सीएम को दिया ज्ञापन, आजसू नेता भी साथ थे
इधर खांदो देवी के साथ स्व सुनील महतो के भाई सुशेन महतो, उनकी बहन कंचन देवी, जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस, आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, अनिल महतो और आजसू नेता सचिन महतो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा़ मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में खांदो देवी ने कहा है कि उनके बेटे सुनील महतो ने बताया था कि दो दिनों बाद यूपीए सरकार में कोयला मंत्री की जिम्मेवारी दी जायेगी़ ठीक दो दिन बाद होली के दिन चार मार्च 2007 को हत्या हो गयी़ इससे पूर्व आठ अगस्त 1987 को झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो की हत्या चमरिया गेस्ट हाउस, जमशेदपुर में कर दी गयी़ घटना के समय वहां बहुत सारे लोग थे, लेकिन किसी ने प्रतिरोध नहीं किया़ निर्मल महतो के साथ उनके अंगरक्षक भी थे़ मेरे पुत्र के साथ उनकी घनिष्ठता जग जाहिर थी़
एनआइए से जांच होगी, तो सच्चाई खुद ही सामने आ जायेगी
खांदो देवी ने मुख्यमंत्री से कहा : आप भी किसी मां के बेटे है़ं 11 वर्षों से एक दुखियारी मां विचलित है़ ये दोनों हत्या साधारण नहीं है़ एक राजनीतिक हत्या है़ मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि आप जमशेदपुर के है़ं इन दोनों के जीवन गाथा से परिचित होंगे़ ज्ञापन में लिखा गया है कि एक दुखियारी मां की प्रार्थना है कि दोनों हत्याकांड के सूत्रधार सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एनआइए से जांच करायी जाये, जिससे सच्चाई सामने आये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें