1.35 करोड़ की परिसंपत्तियां बंटी

उग्रवाद की आड़ में आपस में नहीं लड़ें, क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़ें : उपायुक्त तमाड़ : प्रशासन ग्रामीणों की सेवा के लिए है. लोगों का सर्वांगीण विकास व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही प्रशासन का उद्देश्य है. ग्रामीण इसमें सहयोग करें. उक्त बातें रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 9:07 AM

उग्रवाद की आड़ में आपस में नहीं लड़ें, क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़ें : उपायुक्त

तमाड़ : प्रशासन ग्रामीणों की सेवा के लिए है. लोगों का सर्वांगीण विकास व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही प्रशासन का उद्देश्य है. ग्रामीण इसमें सहयोग करें. उक्त बातें रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने कही. वे मंगलवार को तमाड़ के अति उग्रवाद प्रभावित लुंगटू पंचायत में आयोजित जनता दरबार सह विकास मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हो पाया है. यहां जनता व प्रशासन के बीच जो खाई थी, उसे पाटने का प्रयास किया जा रहा है.

उग्रवाद की आड़ में आपस में नहीं लड़ कर विकास की लड़ाई लड़ें, तभी जनता का कल्याण होगा. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत ग्रामीणों ने छऊ नृत्य व स्कूली बच्चों ने स्वागत गान से किया. मौके पर उपविकास आयुक्त शशि रंजन, डीएमओ डाॅ मंजू, डीपीआरओ अनवर अंसारी, एसडीओ सरोज तिर्की, बीडीओ मारुति मिंज, जिप सदस्य फूलकुमारी देवी, उपप्रमुख उमेश नायक, तारामनी देवी, सुशील नाग, ललित सिंह मुंडा, आंगनबाड़ी सेविका, सखी मंडल की सदस्य उपस्थित थे.

विकास मेला में 29 विभागों ने लगाये स्टॉल

जनता दरबार सह विकास मेला में ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी. उसके निराकरण के प्रयास का आश्वासन दिया गया. मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच एक करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक की परिसंपत्तियां बांटी गयी. सरकार के 29 विभागों द्वारा राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, मच्छरदानी, किताब, गैस कनेक्शन, बीज, पौधा, मनरेगा, सखी मंडल व ग्राम संगठन को ऋण तथा उग्रवादी हिंसा में मारे गये पुंडीदिरी गांव के गौर सिंह मुंडा की पत्नी लीलावती देवी, बुंडू के गिरिधारी मुंडा की पत्नी सुभद्रा देवी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version