सरकार कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मदद देगी
रांची : कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति कल्याण योजना समेत कई स्कीम राज्य सरकार चला रही है. इससे कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में हर मुमकिन मदद मिलेगी. सरकार चाहती है कि किसी की भी शिक्षा बाधित नहीं हो. श्रीमती मरांडी मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के ब्रांबे स्थित […]
रांची : कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति कल्याण योजना समेत कई स्कीम राज्य सरकार चला रही है. इससे कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में हर मुमकिन मदद मिलेगी.
सरकार चाहती है कि किसी की भी शिक्षा बाधित नहीं हो. श्रीमती मरांडी मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के ब्रांबे स्थित सभागार में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. इस कार्यक्रम में एसटी, एससी, ओबीसी और कमजोर वर्ग के छात्रों को सरकार द्वारा दिये जा रहे छात्रवृत्ति अनुदान की जानकारी दी गयी.
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्रीय विवि को राज्य सरकार के कल्याण विभाग से भी छात्र हित में मदद मिलेगी. विवि के छात्र अपने-अपने क्षेत्र में काफी बेहतर कर रहे हैं. कल्याण विभाग के अपर सचिव हर्षमंगला ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाअों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी स्कीम ऑनलाइन चलाये जा रहे हैं, जिससे छात्रों को छात्रवृत्ति अनुदान के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है.
विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव ने मंत्री से आग्रह किया कि कल्याण विभाग द्वारा एसटी छात्रावासों में केंद्रीय विवि के छात्र-छात्राअों को भी जगह दी जाये या फिर कोई नयी व्यवस्था की जाये. कुलपति ने कहा कि एससी/एसटी/ओबीसी मिला कर लगभग 14 सौ विद्यार्थी विवि में अध्ययनरत हैं. कार्यक्रम के अंत में सब ने कैंपस में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर विवि के डीएसडब्लू डॉ अर्जुन सिंह व मास कम्यूनिकेशन विभाग के डीन डॉ देवव्रत सिंह ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के एसटीएससी सेल की हेड सीमा ममता मिंज ने की. मौके पर कई शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.