बेंगलुरु से डॉक्टरों को झारखंड लायेगी सरकार
रांची : झारखंड सरकार डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अब कैंपस सेलेक्शन कर डॉक्टरों को नियुक्त करेगी. बेंगलुरु के मेडिकल कॉलेजों से इसके लिए टाइअप किया जायेगा. बेंगलुरु स्थित विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से इसके लिए बातचीत करने एनएचएम के अभियान निदेशक कृपा नंद झा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय दल बेंगलुरु गया है. […]
रांची : झारखंड सरकार डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए अब कैंपस सेलेक्शन कर डॉक्टरों को नियुक्त करेगी. बेंगलुरु के मेडिकल कॉलेजों से इसके लिए टाइअप किया जायेगा. बेंगलुरु स्थित विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से इसके लिए बातचीत करने एनएचएम के अभियान निदेशक कृपा नंद झा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय दल बेंगलुरु गया है. इसमें निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा, एनएचएम के प्रशासी पदाधिकारी आसिफ इकराम व परामर्शी अवनी प्रसाद भी शामिल हैं.
यह टीम सात फरवरी तक बेंगलुरु में विभिन्न मेडिकल कॉलेजो का दौरा कर चिकित्सकों के कैंपस सेलेक्शन के लिए उनके साथ टाइअप करेगी. कोशिश होगी कि भविष्य में चिकित्सकों का कैंपस सेलेक्शन किया जा सके तथा राज्य से चिकित्सकों की कमी को दूर हो सके. गौरतलब है कि झारखंड में डॉक्टरों की भारी कमी है. इस कारण पीएचसी, एपीएचसी में डॉक्टर की कमी रहती है. राज्य में लगभग 2645 चिकित्सकों की कमी है, जिसे अब कैंपस सेलेक्शन से पूरा किया जायेगा.