13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को मिला बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद का साथ, जानें राजद सुप्रीमो ने क्या कहा

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा का बचाव किया है. लालू प्रसाद ने कहा कि राजबाला वर्मा पर संहेद नहीं किया जा सकता.उन पर लग रहे आरोपों को अफसरों की आपसी लड़ाई का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार और बाहर से आनेवाले अधिकारियों की […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा का बचाव किया है. लालू प्रसाद ने कहा कि राजबाला वर्मा पर संहेद नहीं किया जा सकता.उन पर लग रहे आरोपों को अफसरों की आपसी लड़ाई का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार और बाहर से आनेवाले अधिकारियों की वजह से राजबाला पर आरोप लग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : सजा पर अब फैसला कल, लालू ने जज से कहा- हुजूर जेल में बहुत ठंडी लगती है

रांची के डोरंडा कोषागार से पशु चारा के नाम पर फर्जी कागजात के आधार पर करोड़ों रुपये की निकासी के मामले में अदालत में पेश होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो मीडिया से रू-ब-रू हुए. चारा घोटाला मामले में चाईबासा की डीसी रहते कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने और अब खूंटी-चतरा-पलामू माइंस केस भ्रष्टाचार और आरोपी को बचाने का आरोप झेल रहीं झारखंड की मुख्य सचिव के साथ लालू प्रसाद खड़े हुए.

राजबाला का बचाव करने के साथ लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति पर भी हमला बोला. बिहार की शिक्षा व्यवस्था के बहाने उन्होंने नीतीश को निशाने पर लिया. कहा कि बिहार की शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था बदहाल है. उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को हटाये बिना शिक्षा में सुधार संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : 38 थे आरोपी, 11 की हो गयी मौत, तीन आइएएस भी बनाये गये थे आरोपी

उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री तो नाम के मंत्री हैं. पूरा विभाग आरसीपी सिन्हा चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें