Advertisement
रातू : हाइवा में कार ने मारी टक्कर, दो की मौत
रातू : थाना क्षेत्र के रिंग रोड तिलता स्थित कचरा डंपिंग यार्ड के समीप गिट्टी लदा खड़े हाइवा में अल्टो कार ने पीछे से मंगलवार की रात धक्का मार दिया. इस घटना में कार में बैठे मनातू कांके निवासी अनुज महतो की मौत हो गयी तथा चालक रोशन महतो घायल हो गया. जिसकी रिम्स में […]
रातू : थाना क्षेत्र के रिंग रोड तिलता स्थित कचरा डंपिंग यार्ड के समीप गिट्टी लदा खड़े हाइवा में अल्टो कार ने पीछे से मंगलवार की रात धक्का मार दिया. इस घटना में कार में बैठे मनातू कांके निवासी अनुज महतो की मौत हो गयी तथा चालक रोशन महतो घायल हो गया. जिसकी रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इस घटना में घायल नवाटोली सिमलिया निवासी आशुतोष टोप्पो का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कचरा डंपिंग यार्ड के समीप ब्रेक डाउन होने पर हाइवा जेएच 02डब्ल्यू 2621 सड़क किनारे खड़ा था. रात्रि करीब नौ बजे मनातू की ओर से आ रहे अल्टो कार जेएच 01बीपी 4954 के चालक ने हाइवा में पीछे धक्का मार दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement