रांची :हाइ रेज्यूलेशन कैमरे की नजर में रहेंगे अपराधी, नक्सली और वीआइपी कैदी

पहले से लगे कम रेज्यूलेशन के कैमरे से सही ढंग से नहीं हो पाती थी निगहबानी रांची : आये दिन जेल में बंद कैदियों द्वारा विभिन्न तरीके से लोगों को धमकाने और दूसरे कैदियों को परेशान किये जाने की बात सामने आती रही है. इसके अलावा गांजा, भांग सहित अन्य मादक पदार्थों और मोबाइल आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 8:58 AM
पहले से लगे कम रेज्यूलेशन के कैमरे से सही ढंग से नहीं हो पाती थी निगहबानी
रांची : आये दिन जेल में बंद कैदियों द्वारा विभिन्न तरीके से लोगों को धमकाने और दूसरे कैदियों को परेशान किये जाने की बात सामने आती रही है. इसके अलावा गांजा, भांग सहित अन्य मादक पदार्थों और मोबाइल आदि का प्रयोग किये जाने का मामला कई बार प्रकाश में आ चुका है.
इसके मद्दनेजर अब जेल में बंद अपराधी, न्यायिक हिरासत के बंदी, नक्सली और वीआइपी कैदियों पर पूरी तरह से निगहबानी रखने के लिएअब हाइ रेज्यूलेशन कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रारंभिक चरण में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची, घाघीडीह केंद्रीय कारा जमशेदपुर, केंद्रीय कारा पलामू, जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग और दुमका केंद्रीय कारा के अलावा रामगढ़ जेल में हाइ रेज्यूलेशन कैमरे लगाये जा रहे हैं. इस पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. जेल स्तर के अलावा जेल मुख्यालय रांची और एनआइसी द्वारा भी सीसीटीवी के जरिये व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version