आठवीं बोर्ड में हिंदी-अंग्रेजी की लिखित परीक्षा भी 80 अंकों की होगी

जैक ने सभी डीइओ को दिशा निर्देश भेजा रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश भेज दिया है. हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत/उर्दू/बांग्ला व क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा होगी. परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 अंक की लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 9:01 AM
जैक ने सभी डीइओ को दिशा निर्देश भेजा
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश भेज दिया है. हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत/उर्दू/बांग्ला व क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा होगी. परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 अंक की लिखित परीक्षा होगी. 20 अंक विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक कार्य व क्रियाशीलन के लिए दिये जायेंगे. जैक द्वारा पूर्व में बनाये गये प्रस्ताव में 100 अंकों की हिंदी-अंग्रेजी की लिखित परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया था, लेकिन स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने हिंदी व अंग्रेजी की लिखित परीक्षा भी 80 अंकों का लेने को कहा.
परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व 50 फीसदी प्रश्न विषय निष्ठ होंगे. वस्तुनिष्ठ प्रश्न में बहुविकल्पीय/खाली स्थान, मिलना करना आदि शामिल होगा. शेष 50 फीसदी में 25 प्रतिशत लघुस्तरीय व 25 प्रतिशत दीर्घस्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी ही परीक्षा केंद्र का निर्धारण करेगी. कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला के वरीय अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी /क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मनोनीत तीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शामिल होंगे. विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र उसी विद्यालय में होगा, जहां उनका नामांकन होगा, पर वीक्षण का कार्य दूसरे स्कूल के शिक्षक करेंगे. प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका जिला शिक्षा पदाधिकारी को जैक उपलब्ध करायेगा.
जैक ने जारी किय है मॉडल प्रश्न पत्र
परीक्षा को लेकर जैक ने मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया है. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया गया है.
जैक ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है. परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी और 27 फरवरी को खत्म होगी. परीक्षा एक पाली में होगी. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
प्रखंड स्तर पर होगा मूल्यांकन
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. किसी भी विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करेंगे. परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका को प्रखंड संसाधन केंद्र पर पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के केंद्राधीक्षक की होगी. मूल्यांकन केंद्र प्रभारी की नियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे. परीक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गठित कमेटी करेगी.
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक तथा विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को कराये जाने वाले शैक्षणिक कार्य एवं क्रियाशीलन के लिए विद्यालय स्तर पर दिये जाने वाले अंक का संयुक्त रिपोर्ट कार्ड जारी किया जायेगा. रिपोर्ट कार्ड जिला स्तरीय समिति के प्रधान तथा संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया जायेगा. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version