11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता-पिता की शादी का गवाह बना पुत्र

मांडर: गुड़गुड़जाड़ी गांव स्थित अखरा में शुक्रवार को एक अनोखी शादी हुई़ यहां दो वर्ष का ऋतिक कुमार भी अपने माता-पिता की शादी का गवाह बना. दूल्हा, दुल्हन के परिजन, मुखिया, पंसस, ग्रामीण व मांडर पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी की गयी. शादी के संबंध में बताया गया कि गांव के युवक […]

मांडर: गुड़गुड़जाड़ी गांव स्थित अखरा में शुक्रवार को एक अनोखी शादी हुई़ यहां दो वर्ष का ऋतिक कुमार भी अपने माता-पिता की शादी का गवाह बना. दूल्हा, दुल्हन के परिजन, मुखिया, पंसस, ग्रामीण व मांडर पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी की गयी.

शादी के संबंध में बताया गया कि गांव के युवक राजेश कुमार सिंह का पिछले पांच वर्ष से यहीं की एक युवती संगीता कुमारी से प्रेम संबंध था. इससे उन्हें दो साल का एक बेटा भी है. राजेश के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. वे अपने पुत्र की शादी किसी दूसरी जगह करने की तैयारी में थे.

इसकी भनक मिलने पर शुक्रवार की सुबह गांव के सभी समुदाय के लोगों की बैठक अखरा में हुई़ इसमें दो वर्षीय ऋतिक कुमार के भविष्य को देखते हुए सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि राजेश व संगीता की सामाजिक तौर पर शादी करा दी जाय़े बाद में राजेश के परिजन भी इसके लिए तैयार हो गये और पारंपरिक रीति रिवाज व गाजे बाजे के साथ दोनों की शादी करा दी गयी. मौके पर मुखिया चिंतामणि टोप्पो, पंसस राम उरांव, मंगरू उरांव, सोमरा उरांव, परना उरांव, मंगरू सिंह, सफिला उरांव व गदुंरा उरांव सहित अन्य मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें