झारखंड : 2448 किमी सड़क बनाने की चुनौती है विभाग के सामने

रांची : ग्रामीण कार्य विभाग के सामने इस वित्तीय वर्ष में 2448 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए विभाग के पास मात्र एक माह 20 दिन का समय बचा है. यानी 50 दिनों में विभाग को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना होगा. राज्य संपोषित योजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:46 AM
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग के सामने इस वित्तीय वर्ष में 2448 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए विभाग के पास मात्र एक माह 20 दिन का समय बचा है. यानी 50 दिनों में विभाग को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना होगा. राज्य संपोषित योजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराना है. विभाग ने चालू योजनाअों की समीक्षा में पाया है कि राज्य संपोषित योजना की प्रगति 75.81 फीसदी है.
वहीं पीएमजीएसवाइ की प्रगति 56.35 फीसदी रिकॉर्ड की गयी है. जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में राज्य संपोषित योजना के तहत 2000 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया था. विभाग ने 1516 किमी सड़क का निर्माण कराया है. इस तरह 484 किमी सड़क का काम बाकी है. वहीं पीएमजीएसवाइ में कुल 4500 किमी सड़क निर्माण कराना था. इस लक्ष्य के विरुद्ध 2536 किमी का निर्माण हुआ है. अभी 1964 किमी सड़क का काम पूरा करना बाकी है.
मंत्री ने दिया है निर्देश
विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने विभागीय सचिव से हर हाल में समय सीमा के अंदर सारा काम पूरा कराने को कहा है. विभागीय सचिव ने भी सारे कार्यपालक अभियंताअों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्हें काम में तेजी लाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version