Loading election data...

बेटे के नाम पर ठेकेदारी करते हैं रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, चहेते लोगों को टेंडर देने के लिए अपनाते हैं हथकंडे

II उत्तम महतो II रांची :राजधानी रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय अपने बेटे के नाम पर ठेकेदारी करते हैं. जिस वार्ड से जीते हैं, उस वार्ड के अधिकांश काम का ठेका अपने बेटे के नाम पर चल कंपनी और अपने चहेते लोगों को देते हैं. बताया गया है कि डिप्टी मेयर के बेटे हर्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 6:55 AM
II उत्तम महतो II
रांची :राजधानी रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय अपने बेटे के नाम पर ठेकेदारी करते हैं. जिस वार्ड से जीते हैं, उस वार्ड के अधिकांश काम का ठेका अपने बेटे के नाम पर चल कंपनी और अपने चहेते लोगों को देते हैं. बताया गया है कि डिप्टी मेयर के बेटे हर्षित विजयवर्गीय नगर निगम में ठेकेदारी करते है़ं. निगम की ठेकेदारी में हर्षित विजयवर्गीय की कंपनी मेघा कंस्ट्रक्शन का एकछत्र राज है.

डिप्टी मेयर के करीबी विपिन कुमार वर्मा की कंपनी पीयूष इंटरप्राइजेज पर भीनगरनिगम मेहरबान है. डिप्टी मेयर की अनुशंसा पर होनेवाले टेंडर में 90 फीसदी काम इन्हीं दोनों कंपनियों को मिलता है. डिप्टी मेयर को इसमें कुछ गलत भी नहीं लगता. वह कहते हैं कि निगम के नियम उनके बेटे को ठेकेदारी करने से नहीं रोकता.

वर्ष 2013 में रांची नगर निगम के चुनावहुएथे. इस चुनाव में वर्तमान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय वार्ड नं 10 से वार्ड पार्षद चुने गये़ डिप्टी मेयर बने़ इसके बाद कुछ खास कंपनियों को उनके वार्ड और दूसरे वार्ड में भी ठेका मिला़ इसमें उनके बेटे की कंपनी को दर्जनों काम दिये गये. हालांकि, काम टेंडर के माध्यम से कराये गये, लेकिन खास कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाये गये.

वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2018 तक डिप्टी मेयर के वार्ड नंबर 10 में अब तक केवल दो ही एजेंसियों ने काम किया. पहली एजेंसी मेघा कंस्ट्रक्शन है, तो दूसरी पीयूष इंटरप्राइजेज. इन्हीं दो कंपनियों को काम दिये गये.

डिप्टी मेयर की अनुशंसा पर शहर में भी मिला काम
उप महापौर होने के नाते संजीव विजयवर्गीय की अनुशंसा पर जो भी विकास कार्य शहर में हुए, उन कार्यों में भी अधिकतर इन दोनों एजेंसियों ने ही काम किया. हाल यह रहा कि पिछले पांच वर्षों के अपने कार्यकाल में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य उनके चहेते एजेंसी को ही मिला. वहीं उनके अनुशंसा पर किये जाने वाले 70 प्रतिशत कार्य इन दोनों एजेंसियों ने ही किया.
बोलउप महापौर : मेरा बेटा निगम में ठेकेदारी कर सकता है, इसमें कहीं कोई गलती नहीं है
डिप्टी मेयर से सवाल और उनके जवाब
Q. हर्षित विजयवर्गीय कौन है?
मेरा बेटा है़
Q हर्षित मेघा कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी चलाते हैं?
हां, यह कंपनी उनकी है़
Q नगर निगम में यह कंपनी ठेकेदारी करती है?
हां, नगर निगम में भी यह कंपनी काम करती है़
Q आपके वार्ड 10 में इनको सबसे ज्यादा काम मिला है, कोई खास वजह?
काम टेंडर के माध्यम से होता है, जो एल वन होता है, काम उसे मिलता है़
Q पीयूष इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को भी काम सबसे ज्यादा मिलता है?
मैं कह रहा हूं कि काम टेंडर से मिलता है़ ये टेंडर में शामिल होते है़ं
Q आप निगम में डिप्टी मेयर हैं, आपके बेटे वहां ठेकेदारी करते है़ं क्या यह एक जनप्रतिनिध के लिए सही है?
मेरा बेटा निगम में ठेकेदारी कर सकता है. इसमें कहीं कोई गलती नहीं है़ केवल अधिकारी के बेटे ही काम नहीं कर सकते है़ं
Q आप चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं, निगम में जिम्मेवार पद पर हैं. सवाल तो उठ सकता है?
मैं किसी टेंडर या दूसरी कमेटी में नहीं हू़ं इसमें अधिकारी होते है़ं ऐसे में कहीं कोई दिक्कत नहीं है़
Q क्या सरकार या कानून में जनप्रतिनिधि अगर किसी पद पर हैं, तो यह छूट है क्या?
निगम की धारा 80 देखिए, रिश्तेदार काम कर सकते है़ं
वर्ष 2016-17 में किये गये सड़क निर्माण कार्य
वार्ड स्थान का नाम प्राक्कलित राशि संवेदक का नाम
09 सिंह जी के घर से मिर्धा जी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 1.04 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
09 अनुज के घर से सीताराम जी के घर तक पथ निर्माण कार्य 1.17 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 गढ़ा टोली में ब्यूटी के घर से नरेश के घर तक पीसीसी 1.49 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 मेहता जी के घर के बगल वाली सड़क निर्माण 1.48 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
07 शशिभूषण सिंह के घर के पास से नाला तक पथ निर्माण 3.51 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 ओल्ड पीस रोड में पुलिया निर्माण 91 हजार मेघा कंस्ट्रकशन
10 सदभावना नगर में गली नंबर एक- तीन में नाली निर्माण 44 हजार पीयूष इंटरप्राइजेज
10 तपोवन गली में नाली एवं आरसीसी स्लैब निर्माण 1.35 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
लालपुर कोकर चौक पथ के नाली के ऊपर स्लैब निर्माण 1.35 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 कोकर लोहिया पार्क के नाली में स्लैब निर्माण 1.35 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 एचबी रोड शंकर कंपाउंड में नाली निर्माण कार्य 86 हजार मेघा कंस्ट्रकशन
10 कोकर बिचाली गली में कुछ भाग में नाली निर्माण कार्य 82 हजार मेघा कंस्ट्रक्शन
10 कोकर बिचाली गली में नाली निर्माण कार्य 1.50 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 कोकर लोहरा कोचा में निर्मित नाली पर स्लैब का निर्माण 1.51 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 लालपुर पीस रोड के डॉ जेडेक क्लिनिक में नाली निर्माण 3.92 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 पीस रोड जेडेक गली में स्लैब निर्माण 2.29 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 लालपुर चौक से कोकर चौक तक निर्मित नाली में आरसीसी स्लैब का निर्माण 1.50 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 लोहिया पार्क टोप्पो मंदिर रोड में नाली के ऊपर स्लैब का निर्माण 1.48 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 विक्की के घर के पास नाली निर्माण 1.03 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 लोहरा कोचा मध्य विद्यालय के पीछे नाली निर्माण 1.29 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
07 तिवारी जी के घर से सिंह जी के घर तक पथ निर्माण 1.28 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
07 ठाकुर जी के घर से अजीत जी के घर तक सड़क निर्माण 82 हजार
09 कोकर श्रीराम नगर में हैदर अली रोड को जोड़नेवाले जंक्शन पर पुलिया निर्माण 3.12 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
09 सुभाष अग्रवाल के घर से मनीष के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 1.13 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 चूना भट्ठा में शिनु सांगा के घर के निकट पीसीसी पथ निर्माण 1.40 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 डीएम हाउस गेट के सामने कलवर्ट निर्माण, एचबी रोड में कलवर्ट निर्माण व
ऑर्गन बैटरी के समीप कलवर्ट निर्माण 1.44 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
वर्ष 2017-18 में किये गये कार्य
07 तिवारी जी के घर से सिंह जी के घर तक पथ निर्माण कार्य 1.28 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
07 ठाकुर जी के घर से अजीत जी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 82 हजार मेघा कंस्ट्रक्शन
वर्ष 2014-15 में नाली निर्माण कार्य
08 तिरिल सेक्रेट चाइल्ड स्कूल के पास नाली का निर्माण 1.30 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 शंकर कंपाउंड कोकर में ओम जायसवाल के घर के पास पुलिया निर्माण 1.14 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 साहु जी के घर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण 82 हजार पीयूष इंटरप्राइजेज
10 रमजान कॉलोनी प्रवेश द्वार के समीप एचबी रोड में पुलिया निर्माण 1.04 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 रमजान कॉलोनी के पुलिया तक नाली निर्माण कार्य 1.45 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 तपोवन गली में डॉ अखिलेश्वर के घर के पास पुलिया निर्माण 79 हजार पीयूष इंटरप्राइजेज
10 ओल्ड एबी रोड से तपोवन गली में पक्की नाली का निर्माण 1.43 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 पीस रोड मिशन गली में समीना कुजूर के घर के पास नाली निर्माण 1.24 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 रघुनाथ जी के घर से मैनेजर जी के घर तक नाली निर्माण 1.47 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 कोकर चुना भट्ठा में नाली के ऊपर में स्लैब निर्माण कार्य 1.49 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 कोकर चुना भट्ठा में साहु के घर से साईं काेचिंग सेंटर बिचाली गली में नाली निर्माण कार्य 92 हजार पीयूष इंटरप्राइजेज
वर्ष 2015-16 में नाली निर्माण कार्य
09 कोकर बैंक कॉलोनी में काली पूजा पथ पर निर्मित नाली पर स्लैब निर्माण 1.09 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
09 कोकर चूना भट्ठा के पीछे टूटे भाग में नाली एवं स्लैब निर्माण 1.43 लाख मेघा कंस्ट्रकशन
09 चूना भट्ठा में दुर्गा मंदिर के पीछे नाली निर्माण 1.47 लाख मेसर्स मेघा कंस्ट्रक्शन
10 सदभावना नगर में पीके भाटिया के घर से गेट तक नाली निर्माण 1.15 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 रमजान कॉलोनी में महबूब के घर के पास नाली निर्माण 1.24 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 सदभावना नगर में पुलिया निर्माण 1.29 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 पीस रोड लीची बगान गली में पुलिया निर्माण 78 हजार पीयूष इंटरप्राइजेज
10 आर्या होटल के सामने पुलिया निर्माण 9.52 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 कोकर चौक मेहता जी के घर के बगल वाली गली में नाली निर्माण 1.42 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
वर्ष 2015-16 में नागरिक सुविधा के कार्य
10 मिशन गली पीस रोड में नाली निर्माण एवं मरम्मत कार्य 1.49 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 लोहरा कोचा मिडिल स्कूल के पीछे नाली के ऊपर स्लैब निर्माण 1.31 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 लोहरा कोचा कोकर में नाली निर्माण कार्य 1.09 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
07 आदर्श नगर में इलेक्ट्रिक ऑफिस के पीछे नाली निर्माण 1.83 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
08 एचबी रोड में सुभाष के घर से मनीष के घर तक नाली एवं कलवर्ट निर्माण 9.79 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
10 कोकर तिरिल तालाब में टोप्पो के घर से राजू के घर तक नाली निर्माण 1.18 लाख मेघा कंस्ट्रक्शन
वर्ष 2014-15 में किये गये सड़क निर्माण कार्य
09 भाभा नगर में जानकी साव के घर से गनौटी शर्मा के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 1.31 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
09 भाभा नगर कोकर में गणेश गुप्ता के घर से कपिल देव महतो के घर तक व
भाभा नगर में ही रामप्रवेश सिंह के घर से विमल पासवान के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 8.81 लाख
10 रमजान कॉलोनी में बी डोजा के घर से पुलिया तक ढलाई पथ निर्माण कार्य 1.48 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 रमजान कॉलोनी में नदीम के घर के पास पीसीसी पथ निर्माण कार्य 1.28 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 रमजान कॉलोनी पथ में अलहन कार जोन के समीप पीसीसी पथ निर्माण 1.45 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 पीस रोड मिशन गली में भोलानाथ मुखर्जी के घर से राजू मुंडा के घर
तक पेवर ब्लॉक सोलिंग कार्य 71 हजार पीयूष इंटरप्राइजेज
10 पीस रोड मिशन गली में होली क्रॉस स्कूल के पास फैमिली स्टोर के निकट पीसीसी पथ 1.28 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 पीस रोड मिशन गली में कृष्णा के घर से नाला तक पीसीसी पथ निर्माण 1.47 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 लोहरा कोचा कोकर सरकारी मध्य विद्यालय के पीछे पीसीसी पथ निर्माण 1.23 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 रमजान कॉलोनी बेकरी गली में पीसीसी पथ निर्माण कार्य 1.24 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समीप कोकर मुख्य पथ पर पुलिया निर्माण कार्य 97 हजार पीयूष इंटरप्राइजेज
10 कोकर में प्रेस के बगल में पथ सुधार कार्य 1.45 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 कोकर चूना भट्ठा पथ में पुलिया निर्माण 1.02 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
09 जीवन दीप अपार्टमेंट के पास नाली पर स्लैब ढलाई कार्य 1.27 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
09 भाभा नगर में अक्षय सिंह के घर से अनिल सिंह के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य 1.48 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 लोहरा कोचा कोकर सरकारी मध्य विद्यालय के पीछे पीसीसी निर्माण कार्य 1.23 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
वर्ष 2015-16 में सड़क निर्माण कार्य
09 परमजीत कौर के घर से आनंद साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य 1.49 लाख पीयूष इंटरप्राइजेज
10 चुन्नू सिंह के घर के पास पीसीसी पथ निर्माण 1.47 लाख

Next Article

Exit mobile version