झारखंड : मार्च में खुलेगी अरविंद लिमिटेड की सबसे बड़ी गारमेंट्स फैक्ट्री
रांची : अरविंद लिमिटेड द्वारा नामकुम हाइटेंशन फैक्ट्री परिसर में रेडीमेड गारमेंट्स की सबसे बड़ी फैक्ट्री लगायी जा रही है. इस परिसर में शेड बनवाने का काम शुरू हो गया है. उद्योग निदेशक के रविकुमारन ने बताया कि सारी तैयारी हो चुकी है. मार्च से उत्पादन शुरू हो जायेगा. वहां 4000 मशीनें लगायी जायेंगी, जिसमें […]
रांची : अरविंद लिमिटेड द्वारा नामकुम हाइटेंशन फैक्ट्री परिसर में रेडीमेड गारमेंट्स की सबसे बड़ी फैक्ट्री लगायी जा रही है. इस परिसर में शेड बनवाने का काम शुरू हो गया है. उद्योग निदेशक के रविकुमारन ने बताया कि सारी तैयारी हो चुकी है. मार्च से उत्पादन शुरू हो जायेगा. वहां 4000 मशीनें लगायी जायेंगी, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से 5000 लोगों को काम मिलेगा.
2.7 लाख वर्गफीट में है फैक्ट्री: अरविंद लिमिटेड की नामकुम में 2.7 लाख वर्गफीट में फैक्ट्री बन रही है. जहां एक साथ एक शिफ्ट में चार हजार लोग काम करेंगे. स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा जिन्हें भी सिलाई का प्रशिक्षण मिल चुका है. उन्हें यहां रोजगार के अवसर मिलेंगे. बताया गया कि महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.
12 मार्च को सीएम से मिलेंगे कार्यकारी निदेशक : अरविंद लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कुलीन लालभाई 12 मार्च को रांची आयेंगे. वह मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे और फैक्ट्री के उद्घाटन के लिए समय लेंगे. बताया गया कि सीएम से समय मिलते ही फैक्ट्री का विधिवत उद्घाटन कर दिया जायेगा.
रेडीमेड पैंट व शर्ट बनेंगे : कंपनी द्वारा कई बड़ी कंपनियों के लिए उत्पाद तैयार किये जाते हैं. जिसमें एरो, फ्लाइंग मशीन, शेफोरा,कैलविन क्लेन, टॉमी हिलफिगर, यूएस पोलो जैसे उत्पाद शामिल हैं.