रांची : एम्स की तर्ज पर वेतनमान और उम्र सीमा बढ़ाकर 65 वर्ष करने समेत कुल आठ मांगाें को लेकर रिम्स की 400 नर्सें 11 फरवरी की आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जायेंगी. इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़ अन्य सभी सेवाएं बाधित रहेंगी. इस आंदोलन में सभी जूनियर, सीनियर और अनुबंधित नर्सें शामिल रहेंगी. यह जानकारी जूनियर नर्सेज एसोसिएशन की सचिव रानी खलखो ने गुरुवार को दी है.
इससे पहले गुरुवार दोपहर 2:40 बजे रिम्स शासी परिषद की बैठक से निकल रहे स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को नर्सों ने घेर लिया. वे स्वास्थ्य मंत्री से अपनी मांगें पूरी करने का आग्रह करने लगीं. इस पर मंत्री ने कहा कि शासी परिषद की बैठक में उनकी मांगों का प्रस्ताव आया था, जिस पर विचार किया जा रहा है.इसमें वक्त लगेगा. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री रिम्स से रवाना हो गये.
स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन को नर्सों ने किया दरकिनार : स्वास्थ्य मंत्री एवं शासी परिषद के अन्य सदस्यों के चले जाने के बाद जूनियर नर्सेज एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सचिव रानी खलखो ने की.
उन्होंने कहा कि सरकार केवल चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति उम्रसीमा बढ़ाती है, जबकि नर्सें भी तकनीकी कर्मी हाेती हैं. सरकार को चाहिए की नर्सों को भी तकनीकी कर्मी मानते हुए सेवानिवृत्ति उम्रसीमा 65 वर्ष की जाये. साथ ही एम्स की तर्ज पर ग्रेड पे 4800 रुपये किये जाये. नर्सों ने कहा कि सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता है. लेकिन, अब तक मांगों पर विचार नहीं किया गया. नर्सों ने एक स्वर में कहा कि सरकार और रिम्स प्रबंधन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है, इसलिए रिम्स वे 11 फरवरी की मध्य रात्रि से बेमियादी हड़ताल पर चली जायेंगी. इससे पहले नौ फरवरी को सभी नर्सें विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर काम करेंगी.
ये हैं मांगें
– एम्स व केंद्र के समरूप रिम्स की नर्सों को 7200 रुपये प्रतिमाह नर्सिंग भत्ता दिया जाये – एम्स व केंद्र के समरूप रिम्स की नर्सों को 1800 रुपये प्रतिमाह पोशाक भत्ता दिया जाये – रिम्स में नवनियुक्त नर्सों को झारखंड सरकार के कर्मी के अनुरूप अनुकंपा का लाभ मिले – रिम्स में नवनियुक्त नर्सों को झारखंड सरकार के कर्मी के अनुरूप चिकित्सा प्रति पूर्ति व्यय का लाभ मिले – न्यायादेश के आलोक में आठ नर्सों को स्थायी नियुक्ति पत्र दिया जाये