होटल संचालक व उनके भाइयों पर चाकू से हमला

जोड़ा तालाब, बरियातू स्थित गीतांजलि स्वीट्स की घटना रांची : जोड़ा तालाब, बरियातू (इंद्रप्रस्थ कॉलोनी) स्थित गीतांजलि स्वीट्स में घुस कर फिरोज आलम के पुत्र अफराेज आलम व उसके दोस्तों ने होटल संचालक श्रीकांत गुप्ता व उनके भाइयों पर चाकू से हमला किया. इससे श्रीकांत गुप्ता, उनके भाई संतोष गुप्ता व नंदलाल गुप्ता घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 8:48 AM
जोड़ा तालाब, बरियातू स्थित गीतांजलि स्वीट्स की घटना
रांची : जोड़ा तालाब, बरियातू (इंद्रप्रस्थ कॉलोनी) स्थित गीतांजलि स्वीट्स में घुस कर फिरोज आलम के पुत्र अफराेज आलम व उसके दोस्तों ने होटल संचालक श्रीकांत गुप्ता व उनके भाइयों पर चाकू से हमला किया. इससे श्रीकांत गुप्ता, उनके भाई संतोष गुप्ता व नंदलाल गुप्ता घायल हो गये. इस संबंध में श्रीकांत गुप्ता ने बरियातू थाना में अफरोज आलम पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ घटना बुधवार रात आठ बजे की है़ श्रीकांत ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया.
अफरोज अपने दो दाेस्तों के साथ गीतांजलि स्वीट्स पहुंचा और कोल्ड ड्रिंक्स की मांग की़ इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर होटल संचालक से उसका तू-तू-मैं-मैं हो गया. इसके बाद अफरोज व उसके दोस्तों ने मारपीट शुरू कर दी़ संचालक श्रीकांत गुप्ता के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके भाई संतोष गुप्ता व नंदलाल गुप्ता मौके पर पहुंचे.
वे लोग बीच बचाव का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच अफरोज ने चाकू निकाल कर श्रीकांत पर हमला कर दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली़ श्रीकांत का इलाज रिम्स में कराया गया. इधर, अफरोज की मां असमीना खातून ने भी काउंटर केस किया है़ बरियातू थाना प्रभारी अजय केसरी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version