गाड़ा झंडा, रोका निर्माण
हटिया: जमीन दलालों के खिलाफ तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग स्थित दुंदू पंचायत के लोग शुक्रवार को एकजुट हुए. उन्होंने हरदाग में खाता नंबर 45, प्लॉट नंबर 82, तीन एकड़ 14 डिसमिल जमीन पर झंडा गाड़ दिया. हरवे हथियारों से लैस ग्रामीणों ने वहां हो रहे कार्य को भी बंद करा दिया. दुंदू पंचायत की […]
हटिया: जमीन दलालों के खिलाफ तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग स्थित दुंदू पंचायत के लोग शुक्रवार को एकजुट हुए. उन्होंने हरदाग में खाता नंबर 45, प्लॉट नंबर 82, तीन एकड़ 14 डिसमिल जमीन पर झंडा गाड़ दिया. हरवे हथियारों से लैस ग्रामीणों ने वहां हो रहे कार्य को भी बंद करा दिया.
दुंदू पंचायत की मुखिया सिसिलिया रूंडा ने बताया कि हरदाग गांव की जमीन पर दलालों की नजर है. यहां की गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती करा कर जमीन बेची जा रही है. इसके खिलाफ ग्रामीण एकजुट हुए और सभा की.
सभा में जमीन पर झंडा गाड़ने व वहां हो रहे काम को बंद कराने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों का नेतृत्व सुनील कुजूर, पहना लकड़ा, धर्मशीला कुजूर, जीतराम पाहन, कुंती देवी, सिसिलिया रूंडा एवं जेवियर कच्छप नेतृत्व कर रहे थे. इधर, अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जमीन उन्होंने खरीदी है. जमीन की दाखिलखारिज एवं रसीद भी है. ग्रामीण जबरदस्ती कर रहे हैं.