Advertisement
परीक्षा को लेकर है तनाव, तो पीएम से सीधे करें सवाल, 16 फरवरी को करेंगे संवाद
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी के देश के स्कूली बच्चों के साथ संवाद करेंगे. इसमें कक्षा छह से ऊपर की कक्षा के बच्चे भाग लेंगे. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक विप्रा भाल ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. कार्यक्रम में […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी के देश के स्कूली बच्चों के साथ संवाद करेंगे. इसमें कक्षा छह से ऊपर की कक्षा के बच्चे भाग लेंगे. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक विप्रा भाल ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है.
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. कार्यक्रम में कक्षा नौ से ऊपर के बच्चे सवाल भी पूछ सकेंगे. सवाल 11 फरवरी कोे दिन के 12 बजे तक ऑनलाइन भेजा जा सकता है. www.innovate.mygov.in/pm-interaction-with-student/ पर सवाल अपलोड किया जा सकता है.
पूछे जानेवाले सवाल अधिकतम 100 शब्दों से अधिक के नहीं होने चाहिए. हिंदी या अंग्रेजी में ही सवाल पूछे जा सकते हैं, जो विद्यालय एवं परीक्षा को लेकर होनेवाले तनाव से संबंधित होना चाहिए.
कार्यक्रम 16 फरवरी को 11 से 12 बजे तक होगा. कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीपी न्यूज एवं डीडी इंडिया पर सीधा प्रसारित किया जायेगा. इसके अलावा रेडियो पर भी कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा. निदेशक ने स्कूलों में कार्यक्रम प्रसारण के लिए सभी विद्यालयों को अपने स्तर से रेडियो व जहां टेलीविजन की उपलब्धता हो सकती है, वहां टेलीविजन की व्यवस्था करने को कहा गया है.
सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित करने को कहा गया है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नजदीक के विद्यालय के बच्चों को आमंत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल जहां टेलीविजन की उपलब्धता है, वहां बच्चों को कार्यक्रम देखने के लिए ले जाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement