रांची : इलेक्ट्रो स्टील बोकारो व रांची के काेयला कारोबारी आदित्य धनराज के यहां चल रहे आयकर सर्वे में सात करोड़ की राशि का खुलासा हुआ है. इलेक्ट्रो स्टील की जांच में आयकर टीम ने पाया कि कंपनी ने जिससे स्क्रैप की बिक्री की, उससे टीडीएस नहीं काटा. यह राशि पांच करोड़ रुपये बनती है. अब विभाग यह राशि वसूलेगा़ वहीं रांची के श्रीलोक कंप्लेक्स में हुए सर्वे में आदित्य ने दो करोड़ की अघोषित आय का खुलासा किया है.
इलेक्ट्रो स्टील से पांच करोड़ टैक्स लेगा आयकर
रांची : इलेक्ट्रो स्टील बोकारो व रांची के काेयला कारोबारी आदित्य धनराज के यहां चल रहे आयकर सर्वे में सात करोड़ की राशि का खुलासा हुआ है. इलेक्ट्रो स्टील की जांच में आयकर टीम ने पाया कि कंपनी ने जिससे स्क्रैप की बिक्री की, उससे टीडीएस नहीं काटा. यह राशि पांच करोड़ रुपये बनती है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है