रांची : मोबाइल कंपनी के ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर मुकेश कुमार पर कुछ लोगों ने लाखों की ठगी का आरोप लगाया है. मुकेश कुमार हजारीबाग का रहनेवाला है. लालपुर थाना पहुंचे बुढ़मू निवासी सौरभ ने बताया कि मुकेश कुमार की मुलाकात उन लोगों से गांव में हुई थी. इसी दौरान मुकेश ने युवकों को मोबाइल कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बदले उसने बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी शेखर कुमार से 20 हजार, सोसाई गांव निवासी नितेश कुमार से 10 हजार, मक्का गांव निवासी मुकेश से एक लाख समेत अन्य लोगों से पैसा लिया था.
लेकिन उसने किसी को नौकरी नहीं दिलायी. ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि मुकेश के भाई ने उन्हें शनिवार को पैसा लौटाने के लिए रांची कॉलेज के पास बुलाया था. इसी दौरान वहां पीसीआर की गाड़ी भी खड़ी थी. पुलिस को देखते ही मुकेश के भाई ने ठगी के शिकार युवकों पर गलत आरोप लगा कर उन्हें पुलिस से पकड़वा दिया. पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए लेकर लालपुर थाना पहुंची. तब उन्होंने पुलिस को ठगी की पूरी बात बतायी. पुलिस अब मुकेश के बारे में पता लगा रही है.