मेदिनीनगर की पेयजल योजनाओं को किया जा रहा पूरा : चंद्र प्रकाश
रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा है कि मेदिनीनगर में सिंचाई सुविधा व पेयजल की उपलब्धता बनी रहे, इसको लेकर सरकार गंभीर बनी हुई है और प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने में जुटी है. आने वाले गर्मी के मौसम में ग्रामीण व शहरी इलाकों में पेयजल संकट नहीं हो, इसको लेकर […]
रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा है कि मेदिनीनगर में सिंचाई सुविधा व पेयजल की उपलब्धता बनी रहे, इसको लेकर सरकार गंभीर बनी हुई है और प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने में जुटी है. आने वाले गर्मी के मौसम में ग्रामीण व शहरी इलाकों में पेयजल संकट नहीं हो, इसको लेकर जरूरी कदम उठाया गया है. संबंधित पदाधिकारियों को अभी से बनाये गये एक्शन प्लान पर काम करने का निर्देश दिया गया है ताकि आमजनों के बीच पेयजल की उपलब्धता बनी रहे.
श्री चौधरी ने यह बात विधायक आलोक चौरसिया से कही. विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलने आये हुए थे. उन्होंने मेदिनीनगर शहर में पेयजलापूर्ति को लेकर फेज टू काम को चालू करने और मलय डैम के नहर निर्माण कार्य का शिलान्यास करने सहित ग्रामीण इलाकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. मंत्री ने विधायक को इस बात से अवगत कराया कि फेज टू के काम को लेकर निविदा संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अन्य योजनाओं को पूरा करने की दिशा में समुचित कदम उठाया गया है.