संत जॉन स्कूल में 10वीं व 12वीं के 1100 विद्यार्थियों काे विदाई दी गयी
Advertisement
निशा सुष्मिता को मिस संत जॉन व विल्सन जॉर्ज को मिस्टर संत जॉन का खिताब मिला
संत जॉन स्कूल में 10वीं व 12वीं के 1100 विद्यार्थियों काे विदाई दी गयी रांची : संत जॉन स्कूल के 10वीं व 12वीं के 1100 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी़ इस अवसर पर 12वीं की निशा सुष्मिता खलखो को मिस संत जॉन व विल्सन जॉर्ज कुजूर को मिस्टर संत जॉन, आनंद कच्छप को स्पोर्ट्समैन ऑफ […]
रांची : संत जॉन स्कूल के 10वीं व 12वीं के 1100 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी़ इस अवसर पर 12वीं की निशा सुष्मिता खलखो को मिस संत जॉन व विल्सन जॉर्ज कुजूर को मिस्टर संत जॉन, आनंद कच्छप को स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर व दीपिका कुमारी को कला-संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिताब दिया गया़ वहीं, दसवीं के विशाल कुमार को मिस्टर संत जॉन, प्रकाश मिंज को स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर और निशांत अनुज बाड़ा को कला- संस्कृति अवार्ड दिया गया़ प्राचार्य फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि हर विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करे़ं
आरती कुमारी बनी वॉयस ऑफ संत जॉन : वाॅयस ऑफ संत जॉन का चयन भी हुआ़ इसमें आरती कुमारी को प्रथम, मो शाहिद को द्वितीय व मर्विन निरंजन टेटे को तृतीय पुरस्कार मिला़ इस प्रतियोगिता में राहुल सिंह देव, अश्विन बखला, अजय केरकेट्टा, अविनाश परधिया व ऋतिक मुंडा भी शामिल थे़
इससे पूर्व आसिफ अरमान ने कुरान, सोनू कुमार ने गीता, अनिला एक्का ने बाइबल व संजीत सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब का पाठ किया़ डीडीआरएस ग्रुप, स्टनिंग आर्ट्स, राम सुंदर सिंह अकेला, एसटी ब्वायज, नॉटी गर्ल्स, आरडीएक्स ब्वायज, एमएस ब्रदर्स, रांची क्रियेटर्स, एलिस ग्रुप, हाई रेटेड क्रू, एश ग्रुप व बी ब्वायज ने गीत-नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ शिक्षक राम सुंदर सिंह अकेला व मधु मंजरी खलखो ने संदेश दिया़ छात्र रौनक राज व सुदेश खलखो ने स्कूल के अपने अनुभव बांटे़ मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि अमित तिर्की व मधु खलखो उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement