मेन रोड व लालपुर फीडर से आज बिजली बंद रहेगी
रांची : अरगोड़ा सब स्टेशन के 11 केवी मेन रोड फीडर से रविवार को दिन के 11 से साढ़े तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में अोल्ड व न्यू एजी कॉलोनी, कडरू सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली नहीं मिलेगी. वहीं 11 केवी लालपुर फीडर से पोल शिफ्टिंग किये जाने के कारण दिन […]
रांची : अरगोड़ा सब स्टेशन के 11 केवी मेन रोड फीडर से रविवार को दिन के 11 से साढ़े तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में अोल्ड व न्यू एजी कॉलोनी, कडरू सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली नहीं मिलेगी. वहीं 11 केवी लालपुर फीडर से पोल शिफ्टिंग किये जाने के कारण दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में डिस्टिलरी पुल, के मल्लिक रोड, एच बी रोड, लालपुर चौक,पीस रोड, पैंटालून, विराज नगर, हजारीबाग रोड, लोहरा कोचा, इस्ट जेल रोड सहित अन्य संबंधित इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.