रांची : झारखंड के शहरी क्षेत्रों में पार्किंग दर के निर्धारण एवं समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित हो गयी है. इसकी अधिसूचना नगर विकास विभाग ने जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, झारखंड नगरपालिका यातायात प्रबंधन विनियमावली 2017 के प्रावधानों के आलोक में पार्किंग संबंधित मामलों के प्रबंधन एवं क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय पार्किंग अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है.
शहरों में पार्किंग दरों की समीक्षा के लिए कमेटी बनी
रांची : झारखंड के शहरी क्षेत्रों में पार्किंग दर के निर्धारण एवं समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित हो गयी है. इसकी अधिसूचना नगर विकास विभाग ने जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, झारखंड नगरपालिका यातायात प्रबंधन विनियमावली 2017 के प्रावधानों के आलोक में पार्किंग संबंधित मामलों के प्रबंधन एवं क्रियान्वयन के लिए राज्य […]
समिति के अध्यक्ष नगर विकास विभाग के सचिव होंगे. वहीं परिवहन सचिव व गृह सचिव सदस्य होंगे. नगर विकास विभाग के उपसचिव सदस्य सचिव होंगे. यह समिति शहरी स्थानीय निकायों द्वारा निर्धारित पार्किंग दर की समीक्षा करेगी. निकाय में गठित नगरपालिका मार्ग तकनीकी समिति से संबंधित किसी विवाद का निबटारा करेगी. शहरी स्थानीय निकायों में पार्किंग से संबंधित दिशा-निर्देश निर्गत करेगी. प्रत्येक तीन माह पर समिति की बैठक होगी.
नगर विकास विभाग ने जारी कर दी है अधिसूचना
नगर विकास विभाग के सचिव होंगे समिति के अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है