झारखंड : नशे में धुत थी महिला, होश आया तो लूट चुकी थी इज्जत, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
खादगड़ा बस स्टैंड के पीछे चुनुवाटोली के पास हुई घटना रांची : पेशे से मजदूरी करनेवाली ओरमांझी की रहनेवाली महिला को क्या पता था कि शनिवार की रात उसके लिये काली साबित होने वाली है. जिस वक्त उसके साथ गलत हुआ वह शराब के नशे में थी. जब वह होश में आयी तब तक उसकी […]
खादगड़ा बस स्टैंड के पीछे चुनुवाटोली के पास हुई घटना
रांची : पेशे से मजदूरी करनेवाली ओरमांझी की रहनेवाली महिला को क्या पता था कि शनिवार की रात उसके लिये काली साबित होने वाली है. जिस वक्त उसके साथ गलत हुआ वह शराब के नशे में थी. जब वह होश में आयी तब तक उसकी आबरू लूट चुकी थी. हालांकि, उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं महिला को इलाज के लिये रिम्स में भर्ती कराया गया है.
काम करके लौट रही थी
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता शनिवार की रात काम करके कहीं से लौट रही थी. वह शराब के नशे में थी. इसी दौरान लाला सेन उर्फ ललन और रॉकी राम नामक आरोपियों की नजर उस पर पड़ी. दोनों ने महिला को अकेला पाकर रिक्शा में बैठा लिया और खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे चुनुवाटोली ले गये. वहां दोनों महिला के साथ गलत करने लगे.
नशे में होने के कारण महिला उनका विरोध नहीं कर सकी, लेकिन उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग जुट गये और दोनों आरोपियों को महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में पीटने लगे. इसी बीच पुलिस को घटना की जानकारी मिली और तत्काल मौके पर पहुंची. इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद लोअर बाजार पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में लाला सेन उर्फ ललन और रॉकी राम को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ललन मूल रूप से औरंगाबाद का रहने वाला है.
वर्तमान में खादगढ़ा बस स्टैंड में मजदूरी करता है. जबकि रॉकी मधुकम का रहने वाला है. वह भी मजदूर है. दूसरी तरफ पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के बाद रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया है. रिम्स से सोमवार को छुट्टी मिलने पर पुलिस 164 के तहत उसका बयान न्यायालय में करवा सकती है.
पहले थाना भेजा, फिर रिम्स
पुलिस की मानें तो महिला ने ज्यादा शराब पी ली थी़ इसलिए नशे में होने की वजह से सही ढंग से कुछ बता नहीं पा रही थी. इसलिए उसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहले महिला थाना भेजा गया. लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए कुछ ही देर बाद इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने आरोपियों पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. लिहाजा पुलिस ने रविवार को रिम्स जाकर महिला का बयान लिया गया. उस वक्त भी महिला ने भी दोनों आरोपियों पद दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इसके बाद केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की गयी.