झारखंड : 28 को सेवानिवृत्त होंगे राजबाला वर्मा और संतोष सतपथी, दो अफसरों का पद हो जायेगा रिक्त

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व राज्यपाल के प्रधान सचिव संतोष सतपथी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे. दोनों ही अफसर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी हैं. उनकी सेवानिवृत्ति से राज्य में मुख्य सचिव वेतनमान के दो अफसरों का पद रिक्त हो जायेगा. उन पदों पर 1988 बैच के आइएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 6:47 AM
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व राज्यपाल के प्रधान सचिव संतोष सतपथी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे. दोनों ही अफसर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी हैं. उनकी सेवानिवृत्ति से राज्य में मुख्य सचिव वेतनमान के दो अफसरों का पद रिक्त हो जायेगा. उन पदों पर 1988 बैच के आइएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह और केके खंडेलवाल की प्रोन्नति की जा सकेगी.
दोनों अधिकारियों की प्रोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक की जायेगी. इधर, मुख्य सचिव राजाबाला वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद राज्य के मुख्य सचिव का पद भी रिक्त हो जायेगा. फिलहाल झारखंड कैडर में मुख्य सचिव के वेतनमान में आठ अफसर हैं.
श्रीमती वर्मा और श्री सतपथी के अलावा इन अफसरों में अमित खरे, सुखदेव सिंह, डीके तिवारी, इंदु शेखर चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी व एनके मिश्र शामिल हैं. इन सभी में अमित खरे को मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे बताया जाता है. हालांकि, सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से अब तक कुछ साफ नहीं किया गया है. राजबाला वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद ही राज्य के अगले मुख्य सचिव के नाम पर फैसला किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version