12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : वाणिज्य मंत्रालय ने सेज का अडानी का प्रस्ताव किया नामंजूर

नयी दिल्ली : वाणिज्य मंत्रालय ने झारखंड में विद्युत क्षेत्र में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) बनाने के अडानी पावर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. यह सेज 15,002 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किया जाने वाला था. इसे क्षेत्र से संबंधित दिशानिर्देशों के अनुकूल नहीं होने के कारण रद्द किया गया है। एक […]

नयी दिल्ली : वाणिज्य मंत्रालय ने झारखंड में विद्युत क्षेत्र में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) बनाने के अडानी पावर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. यह सेज 15,002 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किया जाने वाला था. इसे क्षेत्र से संबंधित दिशानिर्देशों के अनुकूल नहीं होने के कारण रद्द किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेज संबंधी मामलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई बोर्ड ऑफ अप्रूवल ने पांच फरवरी की अपनी बैठक में इसे रद्द करने का फैसला लिया. वाणिज्य सचिव इस बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड ने पाया कि प्रस्ताव 16 फरवरी, 2016 को जारी विद्युत क्षेत्र संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुकूल नहीं था. इस संबंध में राज्य सरकार की सिफारिश भी नहीं थी. चर्चा के बाद प्रस्ताव को मंजूर नहीं करने का निर्णय लिया गया.’ कंपनी ने झारखंड के गोड्डा जिले में 425 हेक्टेयर क्षेत्र में सेज बनाने के लिए मंजूरी मांगी थी. कंपनी ने कहा था कि इससे 199 लोगों को प्रत्यक्ष तथा 15 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इस संबंध में कंपनी को भेजे गये सवाल का अभी जवाब नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें