सरिया : कृमिनाशक दवा खाने के बाद स्कूल के 32 बच्चे बीमार पड़े

सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के कोबड़िया टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के 32 बच्चे बीमार पड़ गये. परिजनों का कहना है कि स्कूल में कृमिनाशक दवा खाने के बाद बच्चे बीमार पड़े हैं. बीमार बच्चों की उम्र छह साल से 12 साल है. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बीमार बच्चों को लेकर स्कूल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2018 9:06 AM
सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के कोबड़िया टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के 32 बच्चे बीमार पड़ गये. परिजनों का कहना है कि स्कूल में कृमिनाशक दवा खाने के बाद बच्चे बीमार पड़े हैं. बीमार बच्चों की उम्र छह साल से 12 साल है. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बीमार बच्चों को लेकर स्कूल के शिक्षक व अभिभावक सरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये. यहां डॉ एआर रहमान ने सभी बच्चों का इलाज किया. छह बच्चे बुखार से पीड़ित थे, जबकि 10 को उल्टी की शिकायत थी, शेष को हल्की सर्दी-खांसी थी. सभी को दवा व इंजेक्शन दिया गया़ स्कूल के शिक्षक शिव शंकर रूपांशु ने बताया कि गत आठ फरवरी को कृमि दिवस पर बीइइओ रामसेवक दांगी के निर्देश पर हमलोगों ने सभी बच्चों को एक-एक गोली दी थी.
सोमवार की सुबह कई बच्चों को लेकर उनके अभिभावक स्कूल पहुंच गये और बीमार होने की बात बतायी. इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल लाया. सूचना मिलने पर बगोदर-सरिया एसडीएम पवन कुमार मंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश लिंडा, बीइइओ सुनीता कुमारी अस्पताल पहुंचे़
डाॅ रहमान ने बताया कि कृमिनाशक दवा को खाली पेट में नहीं खाना चाहिए़ नियमों की अनदेखी के कारण ऐसा हुआ है़ हालांकि, कई बच्चों को वायरल फीवर है.

Next Article

Exit mobile version