अपने समर्थक और नेताओं से नहीं मिल पा रहे हैं लालू यादव, आज सिर्फ एक व्यक्ति गये मिलने
रांची : चारो घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके राजद सुप्रीमो लालू यादव बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं. लालू यादव से आज तीन लोगों के मुलाकात की चर्चा थी. झारखंड में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी विजय यादव ने फोन पर बातचीत में बताया, लालू यादव से मिलने के लिए सोमवार का […]
रांची : चारो घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके राजद सुप्रीमो लालू यादव बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं. लालू यादव से आज तीन लोगों के मुलाकात की चर्चा थी. झारखंड में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी विजय यादव ने फोन पर बातचीत में बताया, लालू यादव से मिलने के लिए सोमवार का वक्त दिया जाता है. आज बिहार से कुछ लोग उनसे मिलने आये थे. उन्होंने आज मुलाकात की या नहीं इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
बिरसा मुंडा कारागार में हमारे सूत्रों के अनुसार आज लालू यादव से मिलने सिर्फ एक व्यक्ति अंदर गये हैं. उनका नाम लोकेश चौधरी है. इसके अलावा किसी ने आज लालू से मुलाकात नहीं की. हमारे सूत्रों ने यह भी बताया कि उन्होंने भले जेल के अंदर प्रवेश किया है लेकिन उनकी मुलाकात लालू से हो पायी है या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.
लालू से मिलने के लिए परेशानी का सामना कर रहे कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया था कि लालू अघोषित बंदिशें झेल रहे हैं. जेल में वह अपनी पार्टी के नेताओं या समर्थकों से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं. एक बार इसकी शिकायत सीबीआई की विशेष अदालत में जज से कर चुके हैं. हालांकि, उनकी शिकायत को जज ने खारिज कर दिया था. मंगलवार को उन्हें तीन लोगों से मिलने की अनुमति जेल प्रशासन दे सकता है.
यह खबर थी कि तीन लोगों से मुलाकात करनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से लालू प्रसाद की किसी से मुलाकात नहीं हो पायी. आज भी लालू उनसे नहीं मिल सकें है. ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर्व के कारण मंगलवार को सभी कोर्ट बंद हैं. इसलिए चारा घोटाला के दो मामलों में पेशी के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो को कोर्ट नहीं ले जाया जायेगा. आमतौर पर कोर्ट में पेशी के दौरान ही लालू प्रसाद अपने और अन्य दलों के नेताओं और समर्थकों से मुलाकात कर लिया करते हैं.