15 जून तक झारखंड में प्रवेश करेगा मॉनसून

रांची: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल और लक्षद्वीप पहुंच गया है. देश के कई हिस्सो में धमाधम बारिश शुरू हो गयी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला ने बताया कि केरल में 29 मई तक मॉनसून आने का पूर्वानुमान था. इसमें एक-दो दिन देरी हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

रांची: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल और लक्षद्वीप पहुंच गया है. देश के कई हिस्सो में धमाधम बारिश शुरू हो गयी है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला ने बताया कि केरल में 29 मई तक मॉनसून आने का पूर्वानुमान था. इसमें एक-दो दिन देरी हो गयी है. आज से केरल के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है .बंगाल में 10 तक आयेगा

केरल में मॉनसून की बारिश शुरू होने के 12 से 15 दिनों के बाद झारखंड में यह प्रवेश करता है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून के आसपास पश्चिम बंगाल में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. 15 जून तक पूरे झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू होने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version