झारखंड: आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नीति में संशोधन की मांग, चलाया अभियान
रांची : आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय व नियोजन नीति में संशोधन की मांग को लेकर कॉलेज में अभियान की शुरुआत की़ छात्र संघ के पदाधिकारी मंगलवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज पहुंचे़ छात्रों के बीच स्थानीय और नियोजन नीति की खामियों की चर्चा की़ नीति मेें संशोधन के लिए छात्रों ने तख्तियां […]
रांची : आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय व नियोजन नीति में संशोधन की मांग को लेकर कॉलेज में अभियान की शुरुआत की़ छात्र संघ के पदाधिकारी मंगलवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज पहुंचे़
छात्रों के बीच स्थानीय और नियोजन नीति की खामियों की चर्चा की़ नीति मेें संशोधन के लिए छात्रों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया़ कॉलेज के छात्रों को आंदोलन में जुड़ने का आह्वान किया़ अभियान में आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह विशेष रूप से शामिल हुए़
मौके पर छात्र संघ के कॉलेज अध्यक्ष राजकिशोर महतो ने कहा कि संघ के द्वारा 26 फरवरी से स्थानीय नीति और नियोजन नीति में संशोधन की मांग को लेकर मोरहाबादी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल के पास अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की जायेगी़ इसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल हो़
यह झारखंड के छात्रोें के भविष्य का सवाल है़ रांची विश्वविद्यालय के सचिव नीतीश सिंह ने कहा कि जिनका झारखंड राज्य में अपने या अपने पूर्वजों के नाम जमीन, बासगीत आदि का उल्लेख 1932 के खतियान या पिछले सर्वे रिकार्ड में दर्ज हो, उन्हें ही स्थानीय माना जाना चाहिए़ जनसंपर्क अभियान में छात्र नेता जब्बार अंसारी, नीरज वर्मा, साहित्य सिंह, नीतीश सिंह, मोहित पांडेय, जमाल गदी, शैलेश, अर्जुन, अलका कुमार, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया़