तंबाकू के खिलाफ जागरूक कर रहा आइएमए

रांची: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), रांची ने शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया. तंबाकू की भयावह स्थिति एवं जागरूकता की जानकारी पोस्टर के माध्यम से दी गयी. पोस्टर अस्पताल, होटल, दवा दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चिपकाये गये. आइएमए रांची के सचिव डॉ बीपी कश्यप और संयुक्त सचिव डॉ भारती कश्यप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

रांची: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), रांची ने शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया. तंबाकू की भयावह स्थिति एवं जागरूकता की जानकारी पोस्टर के माध्यम से दी गयी. पोस्टर अस्पताल, होटल, दवा दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चिपकाये गये.

आइएमए रांची के सचिव डॉ बीपी कश्यप और संयुक्त सचिव डॉ भारती कश्यप के निर्देशन में यह कार्यक्रम चलाया गया. सचिव डॉ बीपी कश्यप ने कहा कि स्थिति की भयावहता की जानकारी होते हुए भी तंबाकू सेवन करनेवाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शौक से इसकी शुरुआत होती है, लेकिन बाद में लोग विवश हो जाते हैं. दृढ़ इच्छाशक्ति से तंबाकू का त्याग किया जा सकता है.

जागरूकता कार्यक्रम में रिम्स, ऑर्किड अस्पताल, गुरुनानक अस्पताल, आलम अस्पताल, केसी राय मेमोरियल अस्पताल के अलावा होटल बीएनआर चाणक्य, ली लैक, ग्रीन होराइजन, लैंडमार्क एवं दवा दुकानों में जयहिंद फार्मा, बसंत फार्मा, आजाद फार्मा, रेनबो मेडिसिन एवं पैंटालूंस आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version