कई विभागों में राजस्व वसूली का आंकड़ा कम, लिया जायजा

डीसी ने राजस्व वसूली का लिया जायजा रांची : उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 119.93 करोड़ रुपये का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 83.01 करोड़ की वसूली हुई है. डीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 7:56 AM
डीसी ने राजस्व वसूली का लिया जायजा
रांची : उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 119.93 करोड़ रुपये का लक्ष्य था, जिसके विरूद्ध 83.01 करोड़ की वसूली हुई है.
डीसी ने निर्देश दिया कि राजस्व वसूली में तेजी लायें. बैठक में जिला अवर निबंधक राहुल चौबे ने बताया कि 288.44 करोड़ के विरुद्ध 99.93 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली हो पायी है. डीसी द्वारा कम राजस्व वसूली के बारे में पूछे जाने पर श्री चौबे ने बताया कि खेलगांव में कुछ का निबंधन करना बचा हुआ है. उनको इसके लिए पत्र लिखा जा रहा है. अगर निबंधन होता है, तो मार्च तक 125 करोड़ रुपये की वसूली होगी और राजस्व वसूली का आंकड़ा बढ़ जायेगा. वहीं, महिलाओं के नाम निबंधन के करण से भी राजस्व वसूली में कमी आयी है.
इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में इस संबंध में जानकारी लेकर आयें कि महिलाओं के निबंधन कराने या कोई और कारण से कमी आयी है. बैठक में डीटीओ नागेंद्र पासवान ने बताया कि चेक पोस्ट व मोबाइल दारोगा के कलेक्शन बंद होने के कारण वसूली में कमी आयी है. उन्होंने बताया कि मार्च माह तक 125 करोड़ रुपये तक की वसूली कर ली जायेगी. बैठक में सारे अधिकारी मौजूद थे.
रांची जिले में विभागवार राजस्व वसूली का आंकड़ा
विभाग लक्ष्य वसूली
जिला परिवहन 172.47 करोड़ 108.42 करोड़
सहायक उत्पाद आयुक्त 565.56 करोड़ 271.69 करोड़
वाणिज्यकर विशेष अंचल, रांची 903.30 करोड़ 196.85 करोड़
वाणिज्यकर पूर्वी अंचल रांची 1400.03 500.95 करोड़
वाणिज्यकर पश्चिमी अंचल रांची 1287.85 करोड़ 295.00 करोड़
सहायक नियंत्रण,माप एवं तौल 1.62 करोड़ 0.97करोड़
लगान एवं सेस भू-राजस्व 0.59 करोड़ 0.66 करोड़
झारखंड विद्युत बोर्ड 578.60 करोड़ 433.70 करोड़
मत्स्य विभाग 0.458 करोड़ 0.319 करोड़

Next Article

Exit mobile version