भोपाल पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपियों को पकड़ा
रांची : भोपाल पुलिस ने मंगलवार को लोअर बाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में संतोष यादव और ज्योति मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया है. संतोष जमुई का जबकि ज्योति मंडल देवघर का रहनेवाला है. पुलिस ने इस मामले में एक अन्य युवक चंदन को पूछताछ के लिए हिरासत में […]
रांची : भोपाल पुलिस ने मंगलवार को लोअर बाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में संतोष यादव और ज्योति मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया है. संतोष जमुई का जबकि ज्योति मंडल देवघर का रहनेवाला है. पुलिस ने इस मामले में एक अन्य युवक चंदन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी बहू बाजार के समीप किराये के मकान में रहते थे.
जानकारी के अनुसार भोपाल के एक स्थानीय थाने में 1.30 लाख रुपये के साइबर ठगी के आरोप में केस दर्ज हुआ था. मामले की जांच के दौरान पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर मिले. मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए भोपाल पुलिस सोमवार को रांची पहुंची थी. इसके बाद संदिग्ध आरोपियों के बारे में लोअर बाजार पुलिस को जानकारी दी और छापेमारी में सहयोग मांगा.
भोपाल पुलिस ने मंगलवार को लोअर बाजार पुलिस के सहयोग से छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार एकाउंट से रुपये निकासी के बाद रांची के एक शॉपिंग कांप्लेक्स से मोबाइल और एलइडी टीवी खरीदे गये थे. संतोष यादव ने मोबाइल सुधा कांप्लेक्स में बेच दिया था. सुधा कांप्लेक्स से किसी दूसरे युवक ने मोबाइल खरीद ली थी. जब संबंधित युवक से पूछताछ की गयी, तब उसने सुधा कांप्लेक्स से मोबाइल खरीदने की जानकारी दी. इसके बाद वहां पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि संतोष ने वहां मोबाइल बेचा था. इसके बाद संतोष को हिरासत में ले लिया गया.