रांची : राजधानी और आसपास के जलाशयों में दिखे दुर्लभ पक्षी
II मनोज सिंह II रांची : वन विभाग पूरे राज्य में बर्ड सेंसस करा रहा है. राजधानी और आसपास के जलाशयों में यह काम वन्य प्राणी प्रमंडल रांची ने किया. 31 जनवरी से नौ फरवरी तक रांची में गेतलसूद डैम, रुक्का डैम, कांके डैम और धुर्वा डैम में पक्षियों की गणना की गयी. इसी तरह […]
II मनोज सिंह II
रांची : वन विभाग पूरे राज्य में बर्ड सेंसस करा रहा है. राजधानी और आसपास के जलाशयों में यह काम वन्य प्राणी प्रमंडल रांची ने किया. 31 जनवरी से नौ फरवरी तक रांची में गेतलसूद डैम, रुक्का डैम, कांके डैम और धुर्वा डैम में पक्षियों की गणना की गयी. इसी तरह रामगढ़ के पतरातू डैम तथा खूंटी के तपकरा जिले के एक डैम में भी पक्षियों की गिनती की गयी. इसमें कई दुर्लभ पक्षी भी वन विभाग के अधिकारियों को दिखे. करीब-करीब सभी डैमों में कुछ ऐसे पक्षी भी दिखे, जिनकी संख्या एक या दो थी.
यह है गणना की विधि : वन विभाग के अधिकारी पक्षियों की गणना के लिए लगातार कई दिनों तक जलाशयों के किनारे जाते हैं. वहां से दूरबीन और कैमरा के माध्यम में उन पर नजर रखते हैं. इसकी फोटो खींची जाती है. पिछली गणना के रिकॉर्ड से मिलान करायी जाती है. गणना के बाद इसका विधिवत वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया जाता है. इससे पता चलता है कि पक्षी किस वैज्ञानिक नाम का है. इसकी प्रजाति कौन है. यह किस श्रेणी का पक्षी है.
कांके डैम में दिखा व्हाइट बोरोड बागटेल : वन विभाग के अधिकारियों ने कांके डैम में एक व्हाइट बोरोड बागटेल पक्षी दिखा. सबसे अधिक 277 गॉर्ड वाल दिखे. धुर्वा डैम में एक कार्मोरेंट दिखा. वहां भी सबसे अधिक 329 गार्डवाल दिखे. पतरातू डैम में सबसे कम सात पांड हेरेन दिखे. वहां 107 लिटिल ग्रिब भी दिखे. गेतलसुद डैम में एक व्हाइट बोरोड बागटेल भी दिखा था.
कहां, कितने पक्षी दिखे
पक्षी गेतलसूद रुक्का पतरातू कांके धुर्वा
ग्रेड क्रेस्टेड ग्रिब 03 08 58 03 07
लिटिल कोरमोरेंट 62 121 55 18 47
ग्रेट कोरमोरेंट 14 — 67 — 01
लार्ज इग्रेट 65 06 12 — —
एशियन ओपेन बिल स्ट्रोक65 30 07 — —
रेड क्रिस्टेड पोजर्ड 373 56 23 — —
पोंड हेरोन 01 — 07 05 —
पिन टेल 115 — — — —
ब्लैक हेडेड गुल 09 — — 41 —
व्हाइट बागटेल 01 — — 01 —
ब्राह्मनी शेलडक 40 09 — — —
किंगफिशर 14 09 — — —
गार्डवाल — 41 07 277 329