मांडर :कार्टन में बंद पड़े हैं प्रैक्टिकल के सामान
मांडर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुआजाड़ी मांडर में कक्षा नौ व दस में 70 बच्चे नामांकित हैं. छह कमरों के इस विद्यालय में अधिकांश कमरों के दरवाजा व खिड़कियां टूटी हुई हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय से 33 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. विद्यालय में जीव विज्ञान के शिक्षक […]
मांडर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुआजाड़ी मांडर में कक्षा नौ व दस में 70 बच्चे नामांकित हैं. छह कमरों के इस विद्यालय में अधिकांश कमरों के दरवाजा व खिड़कियां टूटी हुई हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय से 33 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. विद्यालय में जीव विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं. दिसंबर में प्रैक्टिकल से संबंधित उपकरणों की खरीद हुई थी. लेकिन सभी सामान कार्टन में बंद हैं. विद्यालय के विकास कोष में राशि है, पर उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है.