Advertisement
खेलगांव में दिखा मिनी भारत की झलक, आज से शुरू होगा राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल, ये होंगे आकर्षण का केंद्र
रांची : 33वें अंतर विवि राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल की शुरुआत आज से खेलगांव में होगी. प्रतिभाअों का मेला लगेगा. 20 फरवरी तक चलनेवाले इस महोत्सव में 26 इवेंट होंगे. देश भर से जुटे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स अपना हुनर दिखायेंगे. इंडियन एसोसिएशन अॉफ यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पहली बार रांची विवि की मेजबानी में आयोजित इस महोत्सव […]
रांची : 33वें अंतर विवि राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल की शुरुआत आज से खेलगांव में होगी. प्रतिभाअों का मेला लगेगा. 20 फरवरी तक चलनेवाले इस महोत्सव में 26 इवेंट होंगे. देश भर से जुटे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स अपना हुनर दिखायेंगे. इंडियन एसोसिएशन अॉफ यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पहली बार रांची विवि की मेजबानी में आयोजित इस महोत्सव में देश भर के विवि के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
ये टीमें आ चुकी हैं
शिवाजी विवि ग्वालियर, मुंबई विवि, पारूल विवि, बनारस हिंदू विवि मणीपुर विवि, विश्व भारती विवि, दीनदयाल विवि, श्री शंकराचार्य विवि ऑफ संस्कृत, आचार्य नागराज विवि, गांधी ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट, महाराजा रंजीत सिंह टेक्निकल विवि, वनस्थली विद्यापीठ, जय नारायण व्यास विवि, अलीगढ़ विवि, मोहनलाल सुखदा विवि, पंजाब विवि चंडीगढ़, पंजाबी विवि पटियाला, राजा मान सिंह तोमर विवि ग्वालियर, वाई एमसीए विवि ऑफ साइंस, सेंट्रल विवि ऑफ गया.
मार्च पास्ट से होगा फेस्टिवल का अागाज, 20 को समापन
यूथ फेस्टिवल आज दिन के 2.30 बजे से शुरू हो जायेगा. स्टूडेंट्स अपने विवि का बैनर लेकर मार्च पास्ट करेंगे. राज्य की पारंपरिक वेशभूषा पहन कर शामिल होंगे. मार्च पास्ट के बाद टाना भगत स्टेडियम में शाम छह बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू यूथ फेस्टिवल का उदघाटन करेंगी.
समारोह में खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी, विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह और पर्यटन सचिव मनीष रंजन उपस्थित रहेंगे. शाम 7.30 बजे से रांची विवि के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. 20 फरवरी को दिन के 11 बजे महोत्सव का समापन होगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे.
कुलपति, प्रतिकुलपति सहित अन्य अधिकारी तैयारी में जुटे
महोत्सव की तैयारी में रांची विवि की टीम जुटी हुई है. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, डॉ नमिता सिंह, डॉ सुशील कुमार अंकन, डॉ प्रकाश कुमार झा, डॉ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी लगातार तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. खेलगांव में ही अधिकारी कैंप किये हुए हैं. आयोजन के लिए विवि शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की अलग-अलग कमेटी बनायी गयी है.
थकावट के बावजूद जमकर बहाया पसीना
बाहर के विवि से रांची पहुंचने के बाद प्रतिभागी इस महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं. थके रहने के बावजूद कई प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया. जहां जगह मिली, वहीं प्रैक्टिस करने लगे. कई प्रतिभागी खेलगांव घूमने और फोटोग्राफी करने भी निकल पड़े. यहां हर प्रतिभागी अपनी जीत सुनिश्चित करने की बात कह रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement