15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : HEC में विनिवेश के विरोध में लगी चौपाल, बोले लोग, स्मार्ट सिटी के लिए की जा रही है HEC बंद की साजिश

लोगों के बीच बांटेंगे पर्चा आवासीय परिसर के हर गली-चौराहे में लगायेंगे बैनर व पोस्टर 18 मार्च को जुलूस निकाल कर सरकार को एचइसी में विनिवेश नहीं करने की देंगे चेतावनी रांची : एचइसी में विनिवेश के विरोध में व एचइसी को बचाने के मुहिम में गुरुवार को पानी टंकी पटेल नगर, धुर्वा में एचइसी […]

लोगों के बीच बांटेंगे पर्चा आवासीय परिसर के हर गली-चौराहे में लगायेंगे बैनर व पोस्टर
18 मार्च को जुलूस निकाल कर सरकार को एचइसी में विनिवेश नहीं करने की देंगे चेतावनी
रांची : एचइसी में विनिवेश के विरोध में व एचइसी को बचाने के मुहिम में गुरुवार को पानी टंकी पटेल नगर, धुर्वा में एचइसी नागरिक परिषद ने चौपाल लगायी. परिषद के संयोजक कैलाश यादव ने लोगों से कहा कि एचइसी बचेगा तभी कॉलोनी, झोपड़ी, बस्ती व बाजार हाट बच सकते हैं.
एचइसी आवासीय परिसर में लाखों लोग रहते हैं. केंद्र व राज्य सरकार ने यहां स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया है, जिसके कारण केंद्र व राज्य सरकार द्वारा एचइसी को बंद करने की साजिश की जा रही है.
चौपाल में लोगों ने एकजुटता का नारा लगाया और किसी भी हाल में एचइसी में विनिवेश नहीं होने देने की बात कही. लोगों के बीच पर्चा बांट कर जागरूक करने, बैनर व पोस्टर आवासीय परिसर के हर गली-चौराहे में लगाने का निर्णय लिया गया. 18 मार्च को जुलूस निकाल कर सरकार को एचइसी में विनिवेश नहीं करने की चेतावनी दी जायेगी. चौपाल में नीतू देवी, कांति देवी, राजकिशोर सिंह, गौरीशंकर यादव, विकास सिंह, प्रीतम कुमार, मानिक चंद राम, ललन सिंह, बेबी देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, शांति देवी, मंजू देवी, छोटू, पप्पू उपाध्याय, कंचन केशरी, विजय साहू, इंद्रदेव पासवान, बृजमोहन मिश्रा, रामजी गुप्ता आदि शामिल थे.
प्रबंधन व यूनियन मिल कर कंपनी का उत्पादन बढ़ाये, एचइसी बचाने का काम जनता करे : सुबोधकांत
रांची. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्रीय सरकार की नीति के कारण एचइसी ही नहीं सभी पीएसयू के कारखाने बंद हो जायेंगे. मोदी सरकार जब राष्ट्रीय पहचान एयर इंडिया को बेचने जा रही है तो इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है.
ऐसी स्थिति में एचइसी बचाने की लड़ाई सिर्फ यूनियन की नहीं रह गयी है. इसके लिए एचइसी क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को सड़क पर उतरना होगा. जिसमें महिलाओं को भी आगे आने की जरूरत है. यूनियन एवं प्रबंधन को मिल कर एचइसी को बचाने के लिए उत्पादन बढ़ाना होगा और कारखाना बचाने का काम जनता करे. श्री सहाय ने उक्त बातें गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीति के कारण एचइसी पर संकट मंडरा रहा है.
विनिवेश के लिए 24 कंपनियों की सूची बनी है. एक अच्छी पहल हुई है कि एचइसी को बचाने के लिए सभी छह श्रमिक संगठन एक मंच पर आ गये हैं. इसी तरह अन्य संगठन, सामाजिक संगठन, दुकानदार संघ, विस्थापित संगठन, मूलवासी, झुग्गी-झोपड़ी बचाओ समिति एवं सेवानिवृत्त संगठन को भी एक मंच पर आकर आंदोलन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिना जन आंदोलन के एचइसी को नहीं बचाया जा सकता है.
चरणबद्ध आंदोलन करने के बाद ही दिल्ली पर हमला बोला जाये. बैठक में विभिन्न संगठनों से सिद्धेश्वर सिंह, सूर्यदेव तिवारी, श्याम नारायण मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, राजकिशोर प्रसाद, योगेंद्र सिंह, कृष्ण माेहन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
एचइसी में विनिवेश होने से विस्थापितों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा : बंधु तिर्की
फैसले का विरोध
विस्थापितों ने विनिवेश के मुद्दे पर एचइसी मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
रांची : एचइसी में विनिवेश को लेकर एचइसी हटिया विस्थापित परिवार समिति द्वारा गुरुवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि विस्थापितों ने एचइसी को कारखाना लगाने के लिए जमीन दी थी. एचइसी का निजीकरण होने से यहां के विस्थापितों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. एचइसी को बड़े पूंजीपतियों व औद्योगिक घरानों को बेचने की भाजपा सरकार के मंसूबे को कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा.
श्री तिर्की ने कहा कि स्थानीयता के मुद्दे हों या रोजगार नीति का सवाल या फिर एचइसी के मुद्दे, भाजपा के सांसद, विधायक जनता को गुमराह करते हैं और गलत बयानबाजी करते हैं.
हटिया विस्थापित परिवार ही एचइसी को बचाने का काम करेंगे और इसके लिए सघन जागरूकता अभियान चलाकर फरवरी के अंतिम सप्ताह में एचइसी मुख्यालय के समक्ष विराट प्रदर्शन किया जायेगा. कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि भाजपा के सांसद, विधायक व नेता सीएमडी पर एचइसी को बेचने व बंद करने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि यह एक राजनीति पहल है. केंद्र व राज्य सरकार दोनों ने मिल कर झारखंड के गौरव और देश के मातृ उद्योग को समूल नष्ट करने के लिए बड़ी डील की है और आरोप सीएमडी पर मढ़ा जा रहा है.
कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस पार्टी एचइसी को बचाने के लिए जोरदार आंदोलन करेगी. समाजसेवी वासवी किड़ो ने कहा कि एचइसी को बचाने का आंदोलन शुरू हो गया है. इस संघर्ष में युवाओं और हर झारखंडी को आगे आना होगा.
प्रदर्शन में विस्थापित परिवार व रैयतों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर स्मार्ट सिटी बंद करो, भाजपा सरकार एचइसी को बेचने की साजिश बंद करे, आदिवासी-मूलवासी की जमीन पर बने एचइसी का निजीकरण बंद करो, जान देंगे पर एचइसी को बिकने नहीं देंगे, विस्थिापितों के साथ न्याय करो आदि नारे के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को दयामणि बारला, भुनेश्वर मेहता, महेंद्र पाठक, राहुल ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें