profilePicture

झारखंड : …जब वेलेंटाइन डे पर प्यार में नाकाम रांची के युवक ने जान दी

रांची : मोरहाबादी के जोगो पहाड़ स्थित जीवन कंपाउंड में किराये के मकान में रहने वाले नरेश कुमार महतो (26 वर्ष) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली़ घटना 14 फरवरी की रात की है़ इस संबंध में नरेश के बड़े भाई गोवर्धन महतो के बयान पर यूडी का केस दर्ज किया गया है़ बरियातू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 8:06 AM
an image
रांची : मोरहाबादी के जोगो पहाड़ स्थित जीवन कंपाउंड में किराये के मकान में रहने वाले नरेश कुमार महतो (26 वर्ष) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली़ घटना 14 फरवरी की रात की है़ इस संबंध में नरेश के बड़े भाई गोवर्धन महतो के बयान पर यूडी का केस दर्ज किया गया है़
बरियातू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
नरेश मूल रूप से सिकिदिरी के जसपुर महुआटुंगरी का रहनेवाला था़ उसने सुसाइड नोट में एक लड़की को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं आपसे बहुत प्यार करता था, लेकिन मुझे कोई समझ नहीं सका़ मैं अच्छा पति, पुत्र व पिता बनाना चाहता था. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अगले जन्म में मुझे आपका पति बनाये़ मेरे शव पर पहला कफन आप ही दे़ं अपनी मौत का मैं खुद जिम्मेदार हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है़
क्या है मामला
मृतक के बड़े भाई गोवर्धन महतो ने बताया कि वह आठ साल से हमलोग से अलग रहता था. उसने 2016 में स्नातक किया था. वर्तमान में वह एक स्कूल की कार चलता था़ साथ ही मोरहाबादी के सिंदुआर टोली में एमिटेशन गहनों की दुकान चलाता था. नरेश के पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार की रात नौ बजे उसके घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद पड़ोसी यह सोच कर चले गये कि वह सो गया होगा़ गुरुवार की सुबह वह काम पर भी नहीं गया़ उसकी बाइक बाहर खड़ी थी और दरवाजा अंदर से बंद था़ जब लोगों ने झांक कर देखा तो नरेश रस्सी के सहारे फांसी से लटका हुआ था़ उसके बाद पड़ोसियों ने बरियातू पुलिस को सूचना दी़

Next Article

Exit mobile version