लायंस क्लब इंटरनेशनल का अधिवेशन 17 से

अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल करेंगे उद्घाटन झारखंड व बिहार में संचालित 80 क्लबों के लगभग 400 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे रांची : लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322ए का 52वां दो दिवसीय अधिवेशन 17 फरवरी से जिमखाना क्लब में शुरू हो रहा है. 18 फरवरी तक चलनेवाले इस अधिवेशन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 9:27 AM
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल करेंगे उद्घाटन
झारखंड व बिहार में संचालित 80 क्लबों के लगभग 400 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे
रांची : लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322ए का 52वां दो दिवसीय अधिवेशन 17 फरवरी से जिमखाना क्लब में शुरू हो रहा है. 18 फरवरी तक चलनेवाले इस अधिवेशन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल करेंगे. मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वीके लुथरा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष जिलापाल लायन राजीव सिंह व लायन वीके महेंद्रु ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इस अधिवेशन में झारखंड व बिहार में संचालित 80 क्लब के लगभग 400 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
इस दौरान आयोजित होनेवाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी शिरकत करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न क्लबों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन होगा. उत्कृष्ट सेवा व क्रिया कलापों के लिए क्लबों व उनके पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस अधिवेशन में लियो सदस्य भी शामिल होंगे. श्री महेंद्रु ने बताया कि प्रतियोगिताओं में फोटाग्राफी, बैनर प्रस्तुति, भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन सभी क्लब मिलाकर द्वितीय उप जिलापाल का चुनाव होगा. सभी क्लब के प्रतिनिधियों को क्लब की संख्या बल के आधार पर वोट करने का अधिकार होता है. प्रथम उप जिलापाल का चुनाव जिलापाल के रूप में सकारात्मक वोटों के आधार पर होता है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.
लायंस क्लब 101 वें वर्ष में प्रवेश किया
श्री महेंद्रु ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल ने अपनी सेवा के 100 वर्ष पूरे कर 101 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. लायंस इंटरनेशनल आज विश्व की सबसे तेज बढ़ती हुई सामाजिक संस्था है, जो पूरे विश्व के 210 देशों में लगभग 50 हजार क्लब व 14 लाख से भी ज्यादा सदस्यों के माध्यम सेवा कार्य कर रही है.

Next Article

Exit mobile version