जिलों को भेजा जा रहा कक्षा आठ का प्रश्न पत्र, 20 फरवरी से होगी परीक्षा, तैयारी पूरी

रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जिलों को प्रश्न पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस सप्ताह के अंत तक सभी जिलों को प्रश्न पत्र भेज दिया जायेगा. परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 9:30 AM
रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जिलों को प्रश्न पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस सप्ताह के अंत तक सभी जिलों को प्रश्न पत्र भेज दिया जायेगा. परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्तर पर किया जायेगा.
परीक्षा विद्यालयों में होगी, पर परीक्षा कार्य में संबंधित विद्यालय के शिक्षक भाग नहीं लेंगे. शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन भी नहीं करेंगे. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन प्रखंड स्तर पर होगा. परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व 50 फीसदी प्रश्न विषयनिष्ठ होगा. वस्तुनिष्ठ प्रश्न में बहुविकल्पीय/खाली स्थान, मिलान करना आदि शामिल होगा. शेष 50 फीसदी में 25 प्रतिशत अंक लघुस्तरीय व 25 प्रतिशत दीर्घस्तरीय पूछे जायेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. परीक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर जिला शक्षा पदाधिकारी द्वारा गठित कमेटी करेगी. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. रिपोर्ट कार्ड जिला स्तरीय समिति के प्रधान तथा संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version