10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों वोटरों का वार्ड ही बदल दिया अधिकारी बोले, यह केवल ड्राफ्ट है

ये हाल है. मतदाता सूची में गड़बड़ियों की भरमार रांची : पिछले दिनों प्रकाशित मतदाता सूची में त्रुटियों की भरमार है. मामला प्रकाश में आने के बाद वार्ड पार्षदों में आक्रोश है. वे लगातार इसे लेकर अपनी शिकायतें भी दर्ज करा रहे हैं. साथ ही मतदाता सूची में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की मांग कर […]

ये हाल है. मतदाता सूची में गड़बड़ियों की भरमार
रांची : पिछले दिनों प्रकाशित मतदाता सूची में त्रुटियों की भरमार है. मामला प्रकाश में आने के बाद वार्ड पार्षदों में आक्रोश है. वे लगातार इसे लेकर अपनी शिकायतें भी दर्ज करा रहे हैं. साथ ही मतदाता सूची में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
पार्षदों की मानें, तो मतदाता सूची में गड़बड़ियों की भरमार है, जिससे उनके मतदाता ऊहापोह की स्थिति में हैं. प्रकाशित मतदाता सूची में गड़बड़ी का आलम यह है कि कई वार्डों में उन मोहल्लों को भी जोड़ दिया गया है, जो वार्ड के परिसीमन से बाहर हैं.
वार्ड नंबर-4 में एक ही व्यक्ति का नाम तीन अलग-अलग क्रमांक में दर्ज हैं. वहीं, कोनका रोड, रहीम लेन, कोनका, कलाल टोली मेन रोड नंबर-1 एवं कोनका रोड के दीपू टोली रोड नंबर-1 को वार्ड नंबर 16 की सूची में जोड़ दिया गया है. जबकि, ये मोहल्ले वार्ड नंबर-15 में आते हैं. यही नहीं, कई वार्ड के मतदाताओं का वार्ड नंबर ही बदल दिया गया है. यानी वे अपने वार्ड के बजाय दूसरे वार्ड के प्रत्याशी को चुनेंगे. ऐसा ही मामला वार्ड नंबर-28 का है, जहां के लगभग 2000 मतदाताओं के नाम वार्ड नंबर-27 में डाल दिया गया है. इसे लेकर वार्ड पार्षद के अलावा मतदाताओं के बीच भी ऊहापोह वाली स्थिति बन गयी है.
नगर निगम चुनाव से पहले की कसरत
वार्ड नंबर-38 की पार्षद सविता कुजूर का नाम मतदाता सूची में नहीं है. अगल-बगल के वार्डों में भी सविता का नाम दर्ज नहीं है. इस वार्ड में सेल सिटी व पुंदाग के लोगों को शामिल कर दिया गया है, जो कि परिसीमन क्षेत्र के बाहर के हैं. लाजपत नगर के लोगों का बूथ डिबडीह में बना दिया गया है, जिसकी दूरी पांच किमी है.
डोगरा सैलून गली मोड़ से उसी गली में कैलाश मंदिर रोड के अंतिम नाला तक व किनारे-किनारे काशी चौरसिया गली को वार्ड नंबर-27 में दर्शाया गया है. जबकि, परिसीमन में ये मुहल्ले के मतदाता वार्ड नंबर-28 में हैं.
वार्ड नंबर 16 में चर्च रोड, कोनका सहित कई ऐसे मुहल्लों को जोड़ दिया गया है, जो नये परिसीमन से बाहर है. वहीं, इस वार्ड के 2000 से अधिक मतदाताओं को वार्ड नंबर-15 का मतदाता बना दिया गया है.
20 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
मतदाता सूची का जो प्रकाशन किया गया है, वह ड्राफ्ट है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी को होना है. मतदाता सूची में संशोधन के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों से आपत्तियां भी मांगी है. आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है.
मतदाता सूची में त्रुटियां हैं. फिलहाल, मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया है. लोगों से दावा- आपत्ति भी मांगी गयी है. इसके लिए 20 फरवरी की तिथि निर्धारित है. दावा आपत्तियाें को स्क्रूटनी कर उसका निराकरण किया जायेगा. त्रुटियों के निराकरण के बाद 28 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
श्वेता गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें