10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जेल में बंद लालू ने PNB घोटाले पर PM पर साधा निशाना, कहा, यूपीए सरकार बनी, तो भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल सब जायेंगे जेल

झारखंड : दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की ओर से बहस पूरी रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाला से जुड़े दो मामलों में सीबीआइ की अदालत में पेश हुए. दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में शुक्रवार को लालू प्रसाद अोर […]

झारखंड : दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की ओर से बहस पूरी
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाला से जुड़े दो मामलों में सीबीआइ की अदालत में पेश हुए. दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में शुक्रवार को लालू प्रसाद अोर से बहस पूरी हो गयी.
लालू प्रसाद की अोर से पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा व रांची के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बहस की. इसके पूर्व डॉ आरके राणा, डॉ जगन्नाथ मिश्रा व महेश प्रसाद की ओर से भी बहस हुई. मामले की सुनवाई शनिवार को भी होगी.
इससे पूर्व सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में डोरंडा कोषागार से जुड़े अवैध निकासी (आरसी 47ए/96) मामले में आज दो गवाहों ने अपनी गवाही दर्ज करायी. इनमें चितूर आंध्रप्रदेश के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीएच प्रताप व विजयवाड़ा के आरटीअो (रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर) वेंकटेश्वर राव शामिल हैं. दोनों ने अपनी गवाही में तत्कालीन डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा सीबीआइ को लिखे पत्रों की पहचान की.
यूपीए की सरकार बनी, तो भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल : कोर्ट से निकलने पर लालू ने पीएनबी में हुए 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. लालू ने कहा कि यूपीए की सरकार बनी, तो भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे अौर सबको जेल भेजेंगे. लालू से मिलने आये हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि देश में बड़े-बड़े घोटाले हुए, लेकिन आरोपियों को कुछ नहीं हुआ. सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ घुटने न टेकने की सजा लालू को मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें