डीपीएस इंदौर में प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई का विरोध, आज बंद हैं ये स्कूल

रांची : पांच जनवरी को डीपीएस इंदौर विद्यालय के स्कूल बस हादसा मामले में प्राचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को राजधानी के कई स्कूल बंद हैं. इस बाबत शुक्रवार को सीबीएसइ स्कूलों का संगठन सहोदया की बैठक डॉ राम सिंह की अध्यक्षता में हुई है. बैठक में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची : पांच जनवरी को डीपीएस इंदौर विद्यालय के स्कूल बस हादसा मामले में प्राचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को राजधानी के कई स्कूल बंद हैं. इस बाबत शुक्रवार को सीबीएसइ स्कूलों का संगठन सहोदया की बैठक डॉ राम सिंह की अध्यक्षता में हुई है. बैठक में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया, साथ ही बिना किसी पुष्टि के स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज देने की घटना की निंदा की. प्राचार्यों ने कहा कि प्राचार्य एक शैक्षणिक पद है, जिसका काम पढ़ाई से संबंधित हर चीज का ध्यान रखना होता है, न केवल बसों की फिटनेस एवं परमिट इत्यादि की जांच करना.
निजी स्कूल देश के भविष्य को संवारने में तत्परता से लगे हैं. प्रत्येक इंसान के जीवन में विद्यालय का एक अतुलनीय योगदान रहा है. विद्यालय प्रबंधन पूरी तत्परता से प्रयास करता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त बच्चों को एक सुखद एवं सुरक्षित वातावरण दिया जा सके. पूरी तत्परता से बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी लेते हुए शिक्षक अपना सर्वस्व बच्चों पर न्योछावर कर देते हैं. दुर्घटना तो कहीं भी हो सकती है, लेकिन किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में हो जानेवाली घटना के लिए विद्यालय संचालक, प्राचार्य या शिक्षक के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही करते हुए आपराधिक मामला दर्ज करना न्यायोचित नहीं होता.
विगत कुछ वर्षों से निजी विद्यालयों के प्रबंधन विशेषत
संचालक एवं प्राचार्य को बिना उनका पक्ष सुने किसी की भी गलती के लिए दोषी मान लिया जाता है और फिर प्रशासन एवं समाज सिर्फ विद्यालय को ही गलत साबित करने में जुट जाता है. बैठक में सरकार से आग्रह किया गया कि भविष्य में होनेवाली किसी भी घटना की निष्पक्ष जांच हो, पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर विद्यालय के संचालक, प्राचार्य या शिक्षक के प्रति एकतरफा कार्यवाही नहीं हो. डीपीएस, रांची सहित सीबीएसइ विद्यालयों के प्राचार्यों ने बैठक कर अपने-अपने विद्यालय रखने की घोषणा की
जो स्कूल बंद हैं
आर्मी पब्लिक स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, डीएवी बरियातू, डीएवी धुर्वा, डीएवी नागेश्वर, डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, डीएवी आलोक, एसअार डीएवी पुंदाग, डीएवी गांधीनगर, डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, डीपीएस, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, जी एंड एच, गुरुनानक स्कूल, गौतमबुद्धा इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, केराली स्कूल, एलए गार्डेन, लेडी केसी रॉय, लाला लाजपत राय स्कूल, लोयला स्कूल, मनन विद्या, ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, आरबी स्प्रींगडेल, आरटीसी स्कूल, सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल, सफायर स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सरला-बिरला स्कूल, श्रद्धानंद बाल मंदिर, संत जगत ज्ञान सीनियर स्कूल, संत माइकल्स स्कूल, स्टार इंटरनेशनल स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, विकास विद्यालय, विवेकानंद विद्या मंदिर, विद्या विकास पब्लिक स्कूल, संत माइकल मुरी, संत कोलंबस स्कूल, नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, संत अन्ना स्कूल स्कूल मांडर, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल व मदर इंटरनेशनल स्कूल ब्रांबे बंद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >