रांची : बरियातू व सोनाहातू पुलिस की लापरवाही के कारण नहीं मिल पा रहा है मुआवजा

रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में मुआवजा को लेकर सोनाहातू थाना क्षेत्र निवासी घासीराम महतो की शिकायत पर साेनाहातू थाना प्रभारी अमरदीप ने मामले की जांच की. जांच का निर्देश रांची एसएसपी ने दिया था. जांच में बरियातू और सोनाहातू थाना की पुलिस की लापरवाही की बात सामने आयी है. साेनाहातू थानेदार अमरदीप ने जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:47 AM
रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में मुआवजा को लेकर सोनाहातू थाना क्षेत्र निवासी घासीराम महतो की शिकायत पर साेनाहातू थाना प्रभारी अमरदीप ने मामले की जांच की. जांच का निर्देश रांची एसएसपी ने दिया था. जांच में बरियातू और सोनाहातू थाना की पुलिस की लापरवाही की बात सामने आयी है. साेनाहातू थानेदार अमरदीप ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है.
इसमें उन्होंने लिखा है कि सोनाहातू थाना क्षेत्र के राणाडीह निवासी घासीराम महतो ने बताया कि वर्ष 2016 में वह अपने घर से दो किलो मीटर दूर जंगल में जलावन के लिए लकड़ी लाने गया था. वहां जंगली सूअर ने पैर में हमला कर उसे घायल कर दिया था.
उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से ठीक होने के बाद वे घर चले गये. पुलिस ने घासीराम महतो के पुत्र धनेश्वर महतो का भी बयान लिया. उसने बताया कि रिम्स से उनके पिता की इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं मिल रही है. इस कारण वन विभाग के अधिकारी उनके पिता को मुआवजा नहीं दे रहे हैं.
जांच के दौरान थाना के रिकॉर्ड को देखने पर सोनाहातू थाना प्रभारी अमरदीप ने पाया कि घासीराम महतो के रिम्स में भर्ती होने के बाद बरियातू पुलिस ने 11 मई 2016 को उनका बयान लिया था. बरियातू थाना ने बयान पर कार्रवाई के लिए साेनाहातू थाना को भेज दिया. सोनाहातू थाना के जमादार गोपी मांझी को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. लेकिन बरियातू थाना की ओर से बयान के साथ कोई इंज्यूरी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी थी.
जांच में यह भी बात सामने आयी कि इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं मिलने पर जब धनेश्वर महतो ने साेनाहातू थाना के पुलिस पदाधिकारी से संपर्क किया, तब घासीराम के पुत्र को रिम्स के नाम पर एक स्लिप बना कर इंज्यूरी रिपोर्ट लाने के लिए भेज दिया गया था. घटना को लेकर पूर्व में केस या सनहा भी दर्ज नहीं किया गया था. पुलिस के अनुसार रिम्स से इंज्यूरी रिपोर्ट मिलने पर घासीराम को उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version