आस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में सुरक्षा की जिम्मेवारी एसआइएस समूह को

रांची : अास्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चार से 15 अप्रैल 2018 तक आयोजित होनेवाले कॉमनवेल्थ गेम में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसआइएस सिक्यूरिटी समूह को सौंपी गयी है़ कॉमनवेल्थ गेम में विश्व के 53 देश के 6600 एथलिट व अधिकारी शामिल होंगे़ यहां सुरक्षा में 4500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जायेगा, जबकि एक्सरे मशीन, साइबर क्राइम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:49 AM
रांची : अास्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चार से 15 अप्रैल 2018 तक आयोजित होनेवाले कॉमनवेल्थ गेम में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसआइएस सिक्यूरिटी समूह को सौंपी गयी है़ कॉमनवेल्थ गेम में विश्व के 53 देश के 6600 एथलिट व अधिकारी शामिल होंगे़ यहां सुरक्षा में 4500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जायेगा, जबकि एक्सरे मशीन, साइबर क्राइम को रोकने सहित अन्य सुरक्षा गैजेट्स लगाये जायेंगे.
किसी भी प्राइवेट सुरक्षा कंपनी को आज तक इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा का जिम्मा नहीं सौंपा गया है़ यह जानकारी एसआइएस सिक्यूरिटी समूह के क्षेत्रीय निदेशक व झारखंड के पूर्व रेल डीजीपी अशोक कुमार सिन्हा ने कैपिटोल हिल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एसआइएस की उपलब्धि के लिए अध्यक्ष आरके सिन्हा (सांसद) व सदस्यों को बधाई दी है़ इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पी संमुखा राव व सीनियर ब्रांच हेड रांची के तरुण सिन्हा उपस्थित थे़
क्या है एसआइएस सिक्यूरिटी : क्षेत्रीय निदेशक श्री सिन्हा ने बताया कि एसआइएस सिक्यूरिटी की शुरुआत 1974 में रामगढ़ से हुई थी़ एसआइएस सिक्यूरिटी आज अंतरदेशीय सुरक्षा कंपनी के रूप में विकसित हुई है़ यह आज भारत के साथ आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा कंपनी है़ आस्ट्रेलिया में एसअाइएस का 2600 करोड़ टर्न ओवर है़ स्पेन की सुरक्षा एजेंसी संयुक्त रूप से एसआइएस के साथ मिल कर एटीएम व बैंक सुरक्षा का जिम्मा ली हुई है़
समूह की 251 शाखाएं, 19 प्रशिक्षण अकादमी तथा दो लाख से अधिक कर्मचारी हैं. झारखंड में एसआइएस में 10,000 लोग कार्यरत हैं. गढ़वा की प्रशिक्षण अकादमी देश भर की सबसे बड़ी निजी प्रशिक्षण अकादमी है़ यहां राज्य व राज्य के बाहर के पांच लाख से अधिक लोग प्रशिक्षण ले चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version