रांची :प्रोत्साहन राशि बढ़ायें, भुगतान तत्काल करें

सहियाअों ने की स्वास्थ्य व्यवस्था में भी सुधार की मांग की रांची : स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सहियाअों ने शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. राज्य भर से आयी सैकड़ों सहियाअों ने उन्हें मिल रही प्रोत्साहन राशि में हर वर्ष वृद्धि की मांग की है. वहीं धनबाद व झरिया के शहरी क्षेत्र की सहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 8:51 AM
सहियाअों ने की स्वास्थ्य व्यवस्था में भी सुधार की मांग की
रांची : स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सहियाअों ने शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. राज्य भर से आयी सैकड़ों सहियाअों ने उन्हें मिल रही प्रोत्साहन राशि में हर वर्ष वृद्धि की मांग की है.
वहीं धनबाद व झरिया के शहरी क्षेत्र की सहिया साथियों का निष्कासन रद्द करने की मांग भी की गयी. सहिया प्रतिनिधियों सावित्री होरो व रूबी कुमारी सहित सहिया सामुदायिक प्रशिक्षण संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान व अन्य ने कार्यक्रम स्थल पर सहियाअों को संबोधित किया तथा उनकी अोर से 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री व राज्यपाल को दिया.
इसकी प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव तथा निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य को भी दी जायेगी. ज्ञापन में संघ ने उपरोक्त दो मांग के अलावा प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करने सहित अन्य मांगों का जिक्र किया है. गौरतलब है कि राज्य भर में स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध करीब 40 हजार सहिया तथा सामुदायिक उत्प्रेरण कोषांग से जुड़े 680 प्रखंड प्रशिक्षक दल (बीटीटी) के सदस्य तथा 48 राज्य प्रशिक्षक दल (एसटीटी) के सदस्य कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version