परिसीमन में की गयी खानापूर्ति, संविधान का नहीं हुआ पालन
रांची : रांची नगर निगम चुनाव को लेकर नया परिसीमन तय किया गया है. मतदाताओं की नयी सूची जारी की गयी है, लेकिन परिसीमन और जारी मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप पार्षदाें ने लगाया है. शुक्रवार को कर्बला चौक में वार्ड संख्या 16 की पार्षद नाजिमा रजा द्वारा बैठक बुलाया गया, जिसमें 30 से […]
रांची : रांची नगर निगम चुनाव को लेकर नया परिसीमन तय किया गया है. मतदाताओं की नयी सूची जारी की गयी है, लेकिन परिसीमन और जारी मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप पार्षदाें ने लगाया है.
शुक्रवार को कर्बला चौक में वार्ड संख्या 16 की पार्षद नाजिमा रजा द्वारा बैठक बुलाया गया, जिसमें 30 से ज्यादा पार्षदों ने भाग लिया. पार्षदों ने एक स्वर में परिसीमन के बाद जारी किये मतदाता सूची में गड़बड़ी पर रोष व्यक्त किया. पार्षदों ने निर्णय लिया कि 20 फरवरी को 55 वार्डों के पार्षद आपत्ति पत्र की प्रतिलिपि लेकर निर्वाचन आयुक्त व उपायुक्त से मिलेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति को लेकर 21 फरवरी को निगम सभागार में दोबारा बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए वार्ड संख्या 18 के पार्षद गुलाम सरवर रिजवी ने कहा कि मतदाता सूची में सभी वार्डों में गड़बड़ी मिल रही है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 20 फरवरी से पहले सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड से आपत्ति पत्र उप-निर्वाचन पदाधिकारी के यहां जमा करेंगे. पार्षद नाजिमा रजा ने बताया कि पंचायती राज्य पदाधिकारी श्वेता गुप्ता को आपत्ति पत्र दिया गया, लेकिन प्राप्ति रसीद मांगने पर वह नहीं देती है.