HEC क्षेत्र के एक एकड़ जमीन पर खुलेगा ”खादी मॉल”, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रांची क्षेत्र के लिएबड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रांची के एचइसी क्षेत्र के एक एकड़ जमीन पर खादी मॉल खुलेगा.उन्होंने कहा कि खादी मॉल के लिए एचइसी क्षेत्र में एक एकड़ जमीन खादी बोर्ड को दी जायेगी. यहां खादी से उत्पादित सामान रहेंगे. इससे रोजगार के काफी […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रांची क्षेत्र के लिएबड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रांची के एचइसी क्षेत्र के एक एकड़ जमीन पर खादी मॉल खुलेगा.उन्होंने कहा कि खादी मॉल के लिए एचइसी क्षेत्र में एक एकड़ जमीन खादी बोर्ड को दी जायेगी. यहां खादी से उत्पादित सामान रहेंगे. इससे रोजगार के काफी अवसर पैदा होंगे. रोजगार को बढ़ावा देने हेतु सरकार कई कंपनियों के साथ करार कर रही है. जल्द ही बीपीओ के माध्यम से 2500 नवयुवक-युवतियों को रोजगार दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से खादी उत्पादों को खरीदने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार 10 हजार किसानों के बीच 2.5 लाख मधुमक्खी बॉक्स का वितरण करेगी. किसानों के प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड ने विकास भारती और रामकृष्ण मिशन के 600 प्रशिक्षित ट्रेनरों को नियुक्त किया है जो 10 हजार किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देंगे. इससे इन किसानों के जीवन में काफी बदलाव आयेगा. इनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा करने में इससे मदद मिलेगी. श्री दास आज झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा किसानों के बीच मधुमक्खी बॉक्स वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
इस मधु को प्रोसेसिंग कर इसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग उद्यम बोर्ड के माध्यम से की जायेगी। साथ ही पतंजलि से भी करार किया जायेगा।आप सभी खादी उत्पादों को खरीदें इसका सीधा फायदा गरीब किसानों को होगा। खादी मॉल के लिए एचइसी क्षेत्र में एक एकड़ जमीन खादी बोर्ड को दी जायेगी।#NewJharkhand pic.twitter.com/cCkNMWMmvm
— Raghubar Das (@dasraghubar) February 17, 2018